Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix Top 10 Movies and Web Series: टॉप 10 में बनी हुई है यामी गौतम की फिल्म, सीरीज में 'वीरप्पन' अव्वल

    Netflix Top 10 Movies ओटीटी फैंस जानिए पॉपुलर ड्रामा कॉमेडी और एक्शन से भरी हुई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट। नेटफ्लिक्स पर देखिये ये टॉप 10 वेब सीरीज और फिल्में जो बढ़ाएंगी आपके एंटरटेनमेंट का डोज। कोरियाई ड्रामा से लेकर एक्शन से भरपूर ये फिल्में नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल हैं जिनका दर्शक आनंद उठा सकते हैं। फिल्मों और सीरीज के नाम जानने के लिए पढ़िए खबर।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 10 Aug 2023 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    Netflix Top 10 Movies and Web Series In India.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Netflix Top 10 web series and movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म के जमाने में अधिकतर लोग मोबाइल और टीवी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं और बिंज वॉच करते हुए अपना दिन बिताना चाहते हैं। इसी लिए नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शक अपनी फेवरिट वेब सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में अगर आप बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स कि इस हफ्ते की टॉप-10 वेब सीरीज और फिल्में, जिन्हें आप कभी भी देख सकते हैं। 

    इस हफ्ते नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज

    1. द हंट फॉर वीरप्‍पन (The Hunt for Veerappan)

    • जॉनर- डॉक्यूमेंट्री
    • रिलीज डेट- 4 अगस्त, 2023

    ये खूंखार तस्कर वीरप्पन पर बनी डॉक्यू सीरीज है। इसे सेल्वमणि सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है। 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत के खतरनाक तस्कर पर बनी चार पार्ट वाली नई डॉक्यूमेंट्री 'द हंट फॉर वीरप्पन' को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसमें वीरप्पन के अतीत, राजनीतिक और उसको पकड़ने की कोशिशों के बारे में बाताया गया है। चार एपिसोड में बनी यह सीरीज हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल भाषा उपलब्ध है।

    2. कोहरा (Kohrra)

    • जॉनर- ड्रामा
    • रिलीज डेट- 15 जुलाई, 2023

    यह यह क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 15 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। छह एपिसोड्स की इस वेब सीरीज में बरुण सोबती और सुविंदर विक्की लीड रोल में हैं। एनआरआई मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती कोहरा की कहानी पंजाब के बैकग्राउंड पर फिल्माई गई है। इस वेब सीरीज को आप हिन्दी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल और पंजाबी भाषा में देख सकते है।

    3. किंग द लैंड (King The Land)

    • जॉनर- रोमांटिक ड्रामा
    • रिलीज डेट- 17 जून, 2023

    गू वोन की कहानी पर बनी वेब सीरीज 'किंग द लैंड' 13 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस कोरियन वेब सीरीज को आप हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं। इस शो में ली जुन-हू, लिम यून-आ सहित कई स्टार्स हैं। कॉमेडी और रोमांस जॉनर की इस सीरीज को कुल 16 एपिसोड में बनाया गया है।

    4. द लिंकन लॉयर (The Lincoln Lawyer)

    • जॉनर- ड्रामा
    • रिलीज डेट- 3 अगस्त, 2023

    इस अमेरिकन सीरीज की कहानी मिकी हॉलर नाम के एक वकील के उपर है, जो थोड़ी निजी और थोड़ी कानूनी समस्याओं से उलझते-उलझते अपने क्लाइंट्स के केस को सुलझाता है, लेकिन उसकी नैतिकता हमेशा गलत लोगों का साथ देने से रोकती है। इस शो के दो सीजन आ चुके हैं और दोनो में ही 10-10 एपिसोड्स हैं। इस वेब सीरीज को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देख सकते है।

    5. द विचर (The Witcher)

    • जॉनर- एक्शन ड्रामा

    • रिलीज डेट- 20 दिसंबर, 2019

    अगर आपको 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जैसी फैंटेसी ड्रामा जॉनर की सीरीज बहुत पसंद है तो ये शो आपके लिए परफेक्ट है। इसकी कहानी एक नॉवेल पर बेस्ड है। इसमें हेनरी कैविल, आन्या चलोत्रा और फ्रेया एलन जैसे कलाकार हैं। इसके तीन सीजन आ चुके हैं। हर सीजन में आठ एपिसोड्स हैं। इस वेब सीरीज को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देख सकते है।

    6. हार्टस्टॉपर (Heartstopper)

    • जॉनर- रोमांटिक ड्रामा
    • रिलीज डेट- 22 अप्रेल, 2022

    अगर आप कोई रोमांटिक वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर यह शो आपके लिए परफेक्ट है। इसे ऐलिस ओसमैन ने लिखा और क्रिएट किया है। इसमें चार्ली स्प्रिंग की कहानी दिखाई गई है, जो एक समलैंगिक स्कूली छात्र है। इस शो के दो सीजन आ चुके हैं और दोनो में ही आठ-आठ एपिसेड है। इस वेब सीरीज को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देख सकते है।

    7. अ परफेक्ट स्टोरी (A Perfect Story)

    • जॉनर- रोमांटिक ड्रामा
    • रिलीज डेट- 28 जुलाई, 2023

    प्यार, मोहब्बत, ड्रामा, लड़ाई-झगड़ा, इमोशंस, अगर आप ये सबकुछ एक शो में देखना चाहते हैं तो अ परफेक्ट स्टोरी एक बेस्ट ऑप्शन है। इस सीरीज की कहानी एक लड़की आस-पास चलती है, जो अपनी शादी से भाग चुकी है। सीरीज को आप अंग्रेजी भाषा में देख सकते है। कुल पांच एपिसोड में बनी यह सीरीज कॉमेडी और रोमांस जॉनर पर आधारित है।

    8. जुजुत्सु काइसेन (Jujutsu Kaisen)

    • जॉनर-
    • रिलीज डेट- 24 दिसंबर, 2021

    यह एक जापानी एनिमेटेड सीरीज है, जिसे गेज अकुटामी द्वारा लिखा और बनाया गया है। कहानी हाई स्कूल के छात्र युजी इटाडोरी की है, जो एक शक्तिशाली अभिशाप से बचने के लिए जादूगरों के एक गुप्त संगठन में शामिल हो जाता है। इस शो में ढेर सारे एक्शन के साथ जबरदस्त स्टोरी भी देखने को मिलेगी। 24 एपिसोड में बनी फैंटेसी एनिमेशन जॉनर की यह सीरीज जापानी भाषा में उपलब्ध है।

    9. फेटल सिडक्शन (Fatal Seduction)

    • जॉनर- क्राइम ड्रामा
    • रिलीज डेट- 7 जुलाई, 2023

    इस सीरीज की कहानी अफ्रीकी विश्वविद्यालय प्रोफेसर के आस-पास चलती है। मिस्ट्री, क्राइम और थ्रिलर से भरी यह सीरीज शादीशुदा प्रोफेसर की एक ट्रिप पर जाने की कहानी है, जहां उससे एक गलती हो जाती है। यह सीरीज 7 जुलाई 2023 को रिलीज हुई थी, जिसमें 14 एपिसोड्स हैं। इस वेब सीरीज को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं।

    10. कैट (CAT)

    • जॉनर- थ्रिलर

    • रिलीज डेट- 9 दिसंबर, 2022

    रणदीप हुड्डा को गुरनाम सिंह के किरदार में दिखाया गया है, जो एक मासूम व्यक्ति दिखाए गए हैं, वह ड्रग्स की तस्करी की साजिश में फंस जाता है और उसे इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अंत में वह ड्रग्स के सप्लायर्स का पर्दाफाश कर देता है। आप इस शो को पंजाबी के अलावा हिंदी और अंग्रेजी लैंग्वेज में भी देख सकते हैं। आठ एपिसोड्स में बनी यह सीरीज क्राइम थ्रिलर जॉनर की है।

    इस हफ्ते नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्में

    1. रंगबली (Rangabali)

    • जॉनर- एक्शन कॉमेडी

    • रिलीज डेट- 7 जुलाई, 2023

    इस फिल्म की कहानी एक बिंदास जवान लड़के पर आधारित है, जो राजावरम से निकलकर बड़े शहर आता है तो उसको प्यार के रास्ते काफी टेढ़े-मेढ़े नजर आते हैं। साथ ही उसे अपने प्यारे गृहनगर से जुड़ी कई नई बातें पता चलती हैं। एक्शन कॉमेडी और रोमांस जॉनर की यह फिल्म तेलुगु भाषा उपलब्ध है।

    2. मामन्नन (Maamannan)

    • जॉनर- मिस्ट्री ड्रामा
    • रिलीज डेट- 29 जून, 2023

    इस फिल्म की कहानी एक राजनेता और उसके बेटे के पर आधारित है। तमिल सिनेमा में अपने यूनीक स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले डायरेक्टर मारी सेल्वराज ने इस फिल्म में जातिवाद के मुद्दे को काफी सही तरह से पर्दे पर दिखाया है। फिल्म कोकन्नड़ मलयालम तेलुगु तमिल भाषा में रिलीज किया गया है। आप अंग्रेजी सबटाइटल के साथ देख सकते हैं। यह फिल्म ड्रामा थ्रिलर जॉनर की है।

    3. जोम 100 बकेट लिस्ट ऑफ द डेड (Zom 100: Bucket List of the Dead)

    • जॉनर- हॉरर एक्शन
    • रिलीज डेट- 25 दिसंबर, 2023

    फिल्म में जॉम्बी के प्रकोप की कहानी को दिखाया गया है। इस जापानी फिल्म को अंग्रेजी भाषा में देखा जा सकता है। फिल्म में जॉम्बी में बदलते शहर और इससे बचने की कोशिश करते एक युवक की कहानी है। 

    4. हिडन स्ट्राइक (Hidden Strike)

    • जॉनर- एक्शन
    • रिलीज डेट- 2023

    जैकी चैन और जॉन सीना स्टारर इस फिल्म में दो विशिष्ट सैनिकों की कहानी को दिखाया गया है। एक्शन से भरी हुई इस फिल्म को आप अंग्रेजी भाषा में देख सकते है।

    5. फास्टर (Faster)

    • जॉनर- एक्शन

    ड्वेन जॉनसन स्टारर यह फिल्म बैंक चोर और पुलिसवालों की कहानी पर आधारित है। क्राइम और एक्शन जॉनर की इस फिल्म को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देख सकते है।

    6. पैराडाइज (Paradise)

    • जॉनर- एक्शन थ्रिलर
    • रिलीज डेट- 2023

    इस कहानी में दिखाया है कि एक इंसान समय के साथ छेड़छाड़ कर 40 सालों के लिए अपनी पत्नी को खो

    देता है। साइंस फिक्शन जॉनर की इस फिल्म को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देख सकते है।

    7. व्हाट मेन वांट (What Men Want)

    • जॉनर- कॉमेडी
    • रिलीज डेट- 2019

    यह एक अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन एडम शैंकमैन ने किया है। हेन्सन, एल्डिस हॉज , जोश ब्रेनर, एरिका बडू, रिचर्ड राउंड्री और ट्रेसी मॉर्गन जैसै कलाकारों ने अभिनय किया है। साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देख सकते है।

    8. लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2)

    • जॉनर- ड्रामा
    • रिलीज डेट- 29 जून, 2023

    काजोल, विजय और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 29 जून को रिलीज हुई थी। यह फिल्म चार अलग-अलग कहानिया बताती है और फिल्म में काफी इंटीमेट सीन्स भी दिखाए गए हैं। रोमांस से भरी हुई इस फिल्म को आप हिंदी भाषा में देख सकते है।

    9. चोर निकल के भागा (chor nikal ke bhaga)

    • जॉनर- ड्रामा

    • रिलीज डेट- 24 मई, 2023

    यामी गौतम और सनी कौशल की थ्रिलर और रोमांच से भरी हुई फिल्म है, जिसमें फ्लाइट हाइजैकिंग को दिखाया गया है। सस्पेंस से भरी इस कहानी में शरद केलकर भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 24 मार्च 2023 को भारत में रिलीज हुई थी। इसे अजय सिंह ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल भाषा में आप देख सकते है।

    10. सोलकैचर (Soulcatcher)

    • जॉनर- एक्शन

    • रिलीज डेट- 2 अगस्त, 2023

    यह खतरनाक सैन्य मिशन पर आधारित फिल्म है, जिसमें कुछ सैनिक एक खतरनाक हथियार की तलाश करते हैं। फिल्म में पियोट्र विटकोव्स्की, जेसेक कोमन और जेसेक पोनीडजियालेक प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। एक्शन जॉनर की इस फिल्म को आप अंग्रेजी भाषा में देख सकते है।