'पड़ोसी मुल्क विश्वसनीय नहीं...' Ikkis के डिस्कलेमर ने खींचा फैंस का ध्यान, जयदीप अहलावत के रोल पर था इशारा
अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र अभिनीत फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को रिलीज हुई, जिसमें धर्मेंद्र ने उनके पिता का किरदार निभाया है। फिल्म में जयदीप अह ...और पढ़ें

जयदीप अहलावत ने निभाया है सैनिक का किरदार (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस नए साल के मौके पर 1 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में धर्मेंद्र ने अगस्त्य के पिता का किरदार निभाया है और ये उनकी आखिरी फिल्म भी है। मूवी में उनके अलावा जयदीप अहलावत और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी नजर आईं।
क्या है इक्कीस का डिस्कलेमर?
श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' को दर्शकों से अच्छी समीक्षाएं मिली हैं। वहीं फिल्म का कलेक्शन भी ठीक ठाक रहा। फिल्म में अभिनेता जयदीप अहलावत ने ब्रिगेडियर जान मोहम्मद निसार नामक एक पाकिस्तानी सैनिक की भूमिका निभाई है, जो एक सकारात्मक किरदार है। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म में एक डिस्क्लेमर जोड़ा है, जिसमें लिखा है कि निसार एक अपवाद थे और पड़ोसी देश भरोसेमंद नहीं है। ये काफी वायरल हो रहा है क्योंकि फैंस का मानना है कि ये सीधा पाकिस्तान की ओर इशारा है।
यह भी पढ़ें- Ikkis on OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म, कब और कहां स्ट्रीम होगी अगस्त्य नंदा की इक्कीस?
डिस्कलेमर में लिखा है,'पाकिस्तानी ब्रिगेडियर के. म. निसार का मानवीय व्यवहार एक अपवाद स्वरूप घटना ही है। अन्यथा हमारा पड़ोसी मुल्क बिल्कुल भी विश्वसनीय नहीं है। पाकिस्तान की सेनाओं ने युद्धकाल और शांति दोनों ही समय में हमारे सैनिकों और नागरिकों के साथ बहुत ही क्रूर और अमानवीय व्यवहार किया है। उनको यातना देने में कई बार जिनेवा कन्वेंशन का खुलकर उल्लंघन किया है। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें हमेशा सतर्क और तैयार रहने की जरूरत है। जय हिन्द'
A disclaimer is played at the end of Ikkis. It says, Nisar, the character played by Jaideep Ahlawat, "is an exception; Pakistanis are not to be trusted".
byu/Embarrassed_Freak inBollyBlindsNGossip
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?
दर्शकों से मिले पॉजिटिव रिव्यू के बावजूद फिल्म 'इकिस' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली। दो दिनों में फिल्म ने केवल 10.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर ये अच्छा परफॉर्म करेगी क्योंकि धीरे-धीरे धुरंधर का कलेक्शन अब गिर रहा है।
यह भी पढ़ें- सिमर भाटिया पर 'मामी' ट्विंकल ने लुटाया प्यार, डेब्यू मूवी Ikkis को लेकर किया रिएक्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।