जब बिना बताए ही Rishi Kapoor की अचानक करवा दी गई थी सगाई, नीतू कपूर को याद आया 46 साल पुराना पल
Rishi Kapoor और Neetu Kapoor सिनेमा जगत के सबसे पसंदीदा कपल्स रहे हैं। गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट करने से लेकर एक ग्रैंड वेडिंग तक नीतू और ऋषि ने हमेशा अपने रिश्ते के लिए चर्चा बटोरी है। आज भले ही ऋषि इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी पत्नी खास मौकों पर उन्हें याद करना नहीं भूलती हैं। हाल ही में उन्होंने संगाई के दिन को याद किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्या हो, जब आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की याद में खोए हुए हों और तभी आपको किसी और में प्यार मिल जाए। ऋषि कपूर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब वह नीतू कपूर के साथ फिल्मों में काम कर रहे थे, तब दोनों की अच्छी दोस्ती थी। उस वक्त ऋषि एक यास्मीन नाम की लड़की से प्यार करते थे। मगर उनका ब्रेकअप हो गया था और वह टूट गए थे।
एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने खुलासा किया था कि वह नीतू कपूर से अपनी एक्स गर्लफ्रेड को फोन करवाते थे और टेलीग्राम लिखवाते थे। इस बीच ऋषि और नीतू के बीच का बॉन्ड इतना मजबूत हो गया कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और डेटिंग करने लगे और फिर 1979 में सगाई कर ली थी।
नीतू को याद आए सगाई के दिन
नीतू कपूर ने 46 साल पुराने पलों को याद किया है। उन्होंने अपने पति ऋषि कपूर के साथ जवानी के दिनों की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। ब्लैक टी-शर्ट में ऋषि और व्हाइट ड्रेस में नीतू एक-साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। फोटो के ऊपर पुराने पलों की याद में भावुक इमोजी के साथ नीतू ने कैप्शन में लिखा, "1979 में इसी दिन हमने सगाई की थी। समय उड़ जाता है।"
यह भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद Rishi Kapoor और Neetu Singh ने शूट किया था इस फिल्म का गाना, शूट करने में लगे थे 4 दिन
Photo Credit - Instagram
कैसे हुई थी ऋषि कपूर और नीतू कपूर की सगाई?
आपने ऋषि कपूर और नीतू की लव स्टोरी से जुड़े कई किस्से सुने होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी सगाई किस हाल में हुई थी? ऋषि ने अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में अपनी सगाई से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि अगर उनकी बहन रितु नहीं होतीं तो शायद वह नीतू से शादी नहीं करते।
Photo Credit - Instagram
दरअसल, रितु ने ऋषि को बिना बताए ही उनकी सगाई फिक्स कर दी थी और उन्हें मुंबई से दिल्ली बुलाया था। वह एयरपोर्ट पर दिलीप कुमार और सायरा बानो से भी मिले थे और जब उन्होंने बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं तो दिलीप ने अनुमान लगाया था कि कहीं वह सगाई करने तो नहीं जा रहे हैं। आखिर हुआ भी वैसा ही। रितु ने उनके और नीतू की सगाई की अरेंजमेंट करवाई थी जिस बात की उन्हें भनक भी नहीं थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।