ब्रेकअप के बाद Rishi Kapoor और Neetu Singh ने शूट किया था इस फिल्म का गाना, शूट करने में लगे थे 4 दिन
ऋषि कपूर और नीतू कपूर साल 1979 में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म का नाम था झूठा कहीं का। इस दौरान दोनों रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन इनका ब्रेकअप हो चुका था। गाने की शूटिंग के वक्त दोनों ने झगड़ा कर लिया था लेकिन कैमरे पर वो हमेशा खुश दिख रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं जिन्हें देखकर हर कोई उनका फैन बन जाता है। इन्हीं में से एक जोड़ी थी ऋषि कपूर और नीतू सिंह की। कई सालों के रिलेशनशिप के बाद, दोनों ने साल 1980 में एक-दूसरे से शादी कर ली थी। लेकिन साल 2020 में ऋषि कपूर के चले जाने के बाद ये जोड़ी टूट गई।
साथ में कई रोमांटिक फिल्मों में किया काम
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का नाम सबसे प्यारे कपल्स में शुमार है। उनकी लव स्टोरी के चर्चे उस जमाने में बहुत होते थे। आम कपल्स की तरह इनका भी ब्रेकअप पैचअप होता था। इसका असर तो एक बार एक फिल्म की शूटिंग पर भी पड़ा था। नीतू कपूर ने खुद ये किस्सा इंडियन आइडल 12 के सेट पर फैंस के साथ शेयर किया था।
यह भी पढ़ें: आसान नहीं था Rishi Kapoor का डेब्यू! पिता राज कपूर को इस शख्स से लेनी पड़ी थी स्पेशल परमिशन
दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। साल 1973 से लेकर 2000 के बीच उन्होंने 92 रोमांटिक फिल्में कीं, जिसमें 'बॉबी' 'दीवाना', 'चांदनी', 'सागर', 'प्रेम रोग', 'हिना' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। पर्दे पर रोमांस करते करते ये एक दिन सच में एक दूसरे को दिल दे बैठे।
View this post on Instagram
ऋषि-नीतू का हो गया था ब्रेकअप
आम कपल की तरह एक बार इनकी लड़ाई हो गई थी जिसकी वजह से गाना शूट करने में काफी दिक्कत हुई। नीतू ने खुद ये किस्सा बताया। हम बात कर रहे हैं फिल्म झूठा कहीं का की। नीतू ने इंडियन आइडल 12 के सेट की क्लिप शेयर की और कहा,'झूठा कहीं का में, जीवन के हर मोड़ पे, गाने में हम डांस कर रहे हैं, बड़े खुश हो रहे हैं। लेकिन रियल में हमारा ब्रेकअप हो गया था। मेकअप रूम में रो-रो कर मेरा बुरा हाल होता था। मेरा डॉक्टर आया हुआ था, मुझे इंजेक्शन लग रहे थे और फिर जब शॉट रेडी होता था, तो हम डांस कर रहे होते थे। नीतू ने बताया कि उस दौरान इनकी बातचीत बिल्कुल बंद थी।
चार दिन चली थी शूटिंग
गाने की शूटिंग 4 दिनों तक चली थी और इस दौरान दोनों ने आपस में बिल्कुल बात नहीं की थी। नीतू कपूर ने कहा कि आपको गाना देखकर ये बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि ऐसा कुछ हुआ है लेकिन हमारी तगड़ी वाली लड़ाई हो चुकी थी। मैं उनसे बात नहीं कर रही थी लेकिन ये मुझे बहुत अखर रहा था।
बता दें कि ऋषि कपूर के जाने के बाद नीतू कपूर काफी अकेली हो गई हैं लेकिन वो अपने काम और परिवार के साथ अच्छा समय बिता रही हैं। नीतू कपूर और ऋषि कपूर के दो बच्चे रिद्धिमा और रणबीर कपूर हैं। 30 अप्रैल 2020 लंबी बीमारी के चलते ऋषि कपूर का निधन हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।