Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘पलभर का आकर्षण…’ जब सुपरस्टार पति ने की बेवफाई, फिर भी पत्नी ने कर दिया नजरअंदाज!

    बॉलीवुड में स्टार्स के अफेयर (Bollywood Actor Extramarital Affairs) के किस्से खूब सुनने को मिलते हैं। एक सुपरस्टार ऐसा भी रहा है जिसके फ्लर्ट करने के बारे में खुद उनकी पत्नी को पता चल गया था। हालांकि एक्टर की वाइफ ने सब जानते हुए चुप्पी साधने का फैसला लिया। खास बात है कि उस सुपरस्टार की पत्नी भी एक मशूहर एक्ट्रेस हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 17 Mar 2025 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    इस सुपरस्टार के अफेयर को जानकर चुप रही थी पत्नी (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के गलियारों में स्टार्स के अफेयर और ब्रेकअप का जिक्र अक्सर चलता है। इंडस्ट्री के कुछ सुपरस्टार ऐसे भी रहे हैं, जिनका एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर भी चला है। आज बात एक ऐसे एक्टर की कर रहे हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके चुलबुले मिजाज से जुड़े किस्से हमेशा चलते रहते हैं। एक बार तो उनकी पत्नी खुद उन्हें दूसरी हीरोइन के साथ फ्लर्ट करते हुए पकड़ चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी सिनेमा में अभिनय की बदौलत ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने खूब नाम कमाया। फिल्म बॉबी से डेब्यू करने के बाद एक्टर रातोंरात स्टार बन गए थे। फिल्मी दुनिया में उन्हें चॉकलेट बॉय भी कहा जाता था। उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा रही थी। इतना ही नहीं, सिनेमा लवर्स आज भी उनकी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं।

    ऋषि कपूर का कई हीरोइनों के साथ जुड़ चुका है नाम

    ऋषि कपूर के वैवाहिक जीवन की बात करें, तो वह अपनी को-एक्टर पर फिदा हो गए थे और उनसे शादी की। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि नीतू कपूर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। दोनों को ही एक-दूसरे से प्यार हुआ, जिसके बाद ऋषि और नीतू ने 22 जनवरी 1980 को शादी की। वैवाहिक जीवन शुरू करने के बाद नीतू ने काम से ब्रेक ले लिया था और कुछ साल पहले ही लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी की है। 

    Photo Credit- IMDB

    ये भी पढ़ें- Alia Bhatt को दोस्त मानती हैं सास नीतू कपूर, एक्ट्रेस के 32वें जन्मदिन पर शेयर की खास फोटो

    शादी के बाद भी ऋषि कपूर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है। कभी किसी को-एक्ट्रेस तो कभी किसी हीरोइन के साथ उनका नाम जोड़कर देखा गया। लाजमी बात है कि जब इस तरह का जिक्र चलता है, तो इस बारे में उनकी पत्नी को भी पता ही चला होगा। एक बार खुद नीतू ने अपने पति के अफेयर और फ्लर्ट के बारे में बात की थी।

    पति के अफेयर पर नीतू कपूर ने क्या कहा था?

    नीतू कपूर (Neetu Kapoor) खुद अपने सुपरस्टार पति ऋषि कपूर के अफेयर पर बात कर चुकी हैं। bollywoodshaadis के मुताबिक, नीतू ने अपने पति के अफेयर्स को पलभर का आकर्षण बताया था। एक्ट्रेस ने कहा, मैंने खुद अपनी आंखों से उन्हें फ्लर्ट करते हुए देखा था। जब भी वह किसी आउटडोर लोकेशन पर काम के सिलसिले में जाते थे, तो उनके अफेयर के बारे में कुछ न कुछ मुझे सुनने को मिलता था, लेकिन मैंने ऐसा रवैया अपनाया था कि देखते हैं कि तुम कब तक ऐसा करते हो।

    Photo Credit- IMDB

    एक्ट्रेस ने इस बात का भी जिक्र किया था कि उनके पति को हैरानी होती थी कि उन्हें कैसे अफेयर के बारे में पता चलता था। इस बारे में नीतू का कहना था कि उनके भी काफी दोस्त थे, जो उनके पास सभी अपडेट भेज देते थे। बता दें कि ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह चले गए थे। उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन थी, जो उनकी मौत के दो साल बाद रिलीज हुई थी।

    ये भी पढ़ें- ‘वह सिर्फ अकेले पोज…’ Riddhima Kapoor ने तोड़ी बेटी समारा के धक्का देने वाले वायरल वीडियो पर चुप्पी