Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘वह सिर्फ अकेले पोज…’ Riddhima Kapoor ने तोड़ी बेटी समारा के धक्का देने वाले वायरल वीडियो पर चुप्पी

    रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनकी बुआ के बेटे की शादी हुई। इस दौरान पूरा कपूर खानदान खुशियों में शामिल होने पहुंचा। इस दौरान रिद्धिमा की बेटी समारा की एक वीडियो वायरल हुई। जब वह पैपराजी के सामने पोज दे रही थी तो लोगों को लगा कि उन्होंने नीतू कपूर को धक्का दिया है। अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 24 Feb 2025 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    रिद्धिमा कपूर के साथ उनकी बेटी समारा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बुआ के छोटे बेटे आदर जैन की शादी आलेखा आडवाणी से हो गई है। इस वेडिंग में कपूर खानदान ने खूब रौनक लगाई। रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor), जो रणबीर की बहन हैं। उनकी बेटी समारा साहनी की एक वीडियो ने इन दिनों इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें देखने के बाद लगा कि समारा ने अपनी नानी नीतू कपूर को कैमरे के सामने पोज देते समय धक्का दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो आदर-आलेखा की शादी फंक्शन का है। जब रिद्धिमा, समारा और नीतू कपूर एक साथ कैमरे के सामने पोज दे रही थीं, तो देखने में लगा कि रिद्धिमा की बेटी ने नानी नीतू को धक्का दिया है। आखिरकार अब रणबीर की बहन रिद्धिमा ने अपनी बेटी की वीडियो पर चुप्पी तोड़ते हुए पूरी सच्चाई बता दी है।

    रिद्धिमा ने वायरल वीडियो की खोली पोल

    सोशल मीडिया पर यूजर्स ने समारा साहनी की वायरल वीडियो पर खूब टिप्पणी की थी। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए हालिया इंटरव्यू में रणबीर की बहन ने बताया कि इस पूरी घटना को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। उन्होंने सच्चाई बताते हुए कहा, 'बेचारी बच्ची केवल पोज देने की कोशिश कर रही थी। वह बिल्कुल भी किसी से नाराज नहीं थी, बल्कि वह बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी। जब हम कार में थे, तो वह बार-बार कह रही थी कि ओह माय गॉड, मुझे यकीन है कि वहां फोटोग्राफर्स होंगे और मैं उनके सामने इस तरह पोज दूंगी। जब पैपराजी ने हमें साथ में आने के लिए कहा था, तब वह खुद अकेले पोज देना चाह रही थी। हालांकि, उसने अपनी नानी को कोई धक्का नहीं दिया'

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    ये भी पढ़ें- एक-दूजे के हुए Aadar Jain और Alekha Advani, भरी महफिल में बीवी को Kiss करते दिखे एक्टर

    समारा भी हो गई थीं हैरान

    रिद्धिमा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि समारा भी इस पूरे विवाद के बारे में जानने के बाद हैरान हो गई थी। उसने अपनी मां रिद्धिमा से सवाल किया, 'मैंने कब किसी को धक्का दिया? मैं तो केवल खुद को कम्फर्टेबल स्थिति में लाने की कोशिश कर रही थी। मैंने किसी को भी उस दौरान धक्का नहीं दिया।'

    Photo Credit- Instagram

    रणबीर कपूर की बहन का कहना है कि पहले भी उनकी बेटी समारा के चुलबुले स्वभाव पर विवाद खड़ा हो चुका है। अब जब उन्होंने कुछ नहीं किया है, तो भी लोग उनके ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- रामलीला में एक्टिंग करता था पिता, बेटी ने 500 करोड़ी फिल्म में इंटीमेट सीन देकर मचाई सनसनी, कहलाईं नेशनल क्रश