रामलीला में एक्टिंग करता था पिता, बेटी ने 500 करोड़ी फिल्म में इंटीमेट सीन देकर मचाई सनसनी, कहलाईं नेशनल क्रश
8 साल पहले बॉलीवुड में एक खूबसूरत हसीना ने एंट्री की और उसे तीन साल बाद एक फिल्म से इतनी पॉपुलैरिटी मिल गई कि आज उनके पास लाइन में कई बड़ी फिल्में हैं। एक फिल्म ने तो उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया है। हालांकि शायद ही आपको पता हो कि इस अभिनेत्री को फिल्मों में आने का चस्का अपने पिता से लगा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आपने कलाकारों की कई कहानियां और किस्से सुने होंगे, जो बड़े और उम्दा स्टार्स को अपना रोल मॉडल मानकर फिल्मों में कदम रखने का फैसला लेते हैं। मगर एक अभिनेत्री ऐसी हैं, जिन्हें फिल्मों में आने का चस्का किसी बॉलीवुड या साउथ स्टार्स से नहीं बल्कि अपने पिता से मिला और इंडस्ट्री में आने के बाद इस अभिनेत्री ने आज धमाल मचा रखी है।
हम बात कर रहे हैं तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की। 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड में जन्मी तृप्ति को बचपन से ही अभिनेत्री बनना था और यह जुनून उन्हें अपने पिता दिनेश डिमरी से मिला जो एयर इंडिया में काम करते हैं। कहा जाता है कि तृप्ति के पिता को अभिनेता बनना था, लेकिन किसी कारण वह फिल्मी दुनिया में नहीं आ पाए और उनका ख्वाब पूरा करने के लिए तृप्ति ने इंडस्ट्री में कदम रखा।
पिता रामलीला में करते थे एक्टिंग
शायद ही आपको पता हो कि तृप्ति डिमरी के पिता एक कलाकार भी रह चुके हैं और उन्होंने रामलीला व दशहरा में परफॉर्मेंस भी दिया है। एक बार खुद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि उनके पिता ने ही उन्हें अभिनय से मिलवाया और उन्हें कैमरे के सामने कॉन्फिडेंट रहना सिखाया। तृप्ति ने यह भी बताया कि उनके पिता परफॉर्मेंस के लिए कितने पैशनेट थे और डायलॉग्स को अच्छे से याद करके मंच पर शानदार परफॉर्मेंस देकर लोगों को हैरान करते थे।
यह भी पढ़ें- Parveen Babi की बायोपिक में ये बोल्ड हसीना निभाएंगी लीड रोल, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज!
View this post on Instagram
तृप्ति डिमरी को इस फिल्म से मिली पॉपुलैरिटी
तृप्ति डिमरी ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने करियर की शुरुआत 2017 में फिल्म पोस्टर ब्वॉयज से की थी। इसमें वह सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आई थीं। फिर 2018 में उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में मुख्य भूमिका निभाई जिससे उन्हें काफी पहचान मिली। हालांकि, इससे भी ज्याद पॉपुलैरिटी उन्हें ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म बुलबुल से मिली जिसके लिए वह बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड से सम्मानित भी हो चुकी हैं।
इंटीमेट सीन देकर मचाई सनसनी
तृप्ति डिमरी ने आठ साल के करियर में तमाम फिल्में कीं, लेकिन जिस एक फिल्म से वह रातोंरात नेशनल क्रश बन गईं वो फिल्म थी संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल (Animal)। जोया का किरदार निभाने वालीं तृप्ति डिमरी के रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन ने हलचल मचा दी थी। इस सीन के लिए उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं है कि 556 करोड़ कमाने वाली एनिमल ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई है।
Photo Credit - Instagram
तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्में
- शाहिद कपूर के साथ अनटाइटल्ड फिल्म - 5 दिसंबर 2025
- धड़क 2 - 14 मार्च 2025
- अर्जुन उस्तरा - 2025
आखिरी बार तृप्ति डिमरी को फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था। कहा जा रहा था कि वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म आशिकी 3 में भी दिखेंगी, लेकिन वह अब फिल्म से बाहर हो गई है। अफवाह है कि एनिमल में बोल्ड सीन्स देने की वजह से वह बाहर हुई हैं, लेकिन निर्देशक अनुराग बसु ने इन कयासों को खारिज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।