Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल्ड छवि फायदा या नुकसान! खुलकर बोलीं Triptii Dimri, कहा- लोग पसंद नहीं करते

    तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) को एनिमल फिल्म के बाद लोगों के बीच खास पहचान मिली। इसके बाद उन्हें विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो में भी देखा गया। इतना ही नहीं उन्होंने कई अन्य पॉपुलर फिल्मों में काम किया। आने वाले दिनों में उन्हें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 में देखा जाएगा। अब एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड छवि को लेकर खुलकर बात की है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 23 Jan 2025 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    तृप्ति डिमरी ने बोल्ड छवि पर किया रिएक्ट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तृप्ति डिमरी का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है, जिनके रोल ने उन्हें नेशनल क्रश बना दिया था। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल (Animal Movie) में उनकी भूमिका को पसंद किया गया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल भी साबित हुई। इसके बाद एक्ट्रेस के करियर ने नया मोड़ लिया और उन्हें एक से बढ़कर एक बिग स्टारर मूवीज का ऑफर मिलना शुरू हो गया। अब उन्होंने अपने किरदारों को लेकर खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) इन दिनों धड़क 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। दरअसल, एनिमल के बाद भी तृप्ति ने कई आइटम सॉन्ग में किसिंग सीन दिए हैं। इसके बाद लोगों के बीच उनकी बोल्ड छवि बन गई है। इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्मों में अपने बोल्ड सीन्स को लेकर खुलकर बात की है।

    बोल्ड छवि पर खुलकर बोलीं तृप्ति डिमरी

    फोर्ब्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में तृप्ति से एनिमल और बैड न्यूज जैसी फिल्मों के बाद उनकी ओवर-सेक्सुअलाइज्ड छवि से जुड़ा सवाल किया गया। इसका जवाब में एक्ट्रेस का कहना है कि अगर उन्हें कोई कोई रोल या कहानी पसंद आती है तो वह उसमें अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करती हैं। फिर चाहे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाए या नहीं। उनका मानना है कि हर काम में अपनी पूरी ताकत लगानी चाहिए।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Aashiqui 3: बोल्ड छवि बनी जी का जंजाल! Kartik Aaryan की 'आशिकी 3' से कट गया इस एक्ट्रेस का पत्ता

    तृप्ति को इस बात से नहीं पड़ता है कोई फर्क

    तृप्ति डिमरी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'मैंने अपने करियर में यही सीखा है कि कुछ फिल्में काम करती है और कुछ नहीं। हम हमेशा सभी को पसंद नहीं आ सकते हैं। कुछ लोगों को आप पसंद आते हैं और कुछ को नहीं। मुझे इन सभी चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। मैं दिमाग से नहीं, हमेशा दिल से सोचकर फैसले लेती हूं।'

    फिल्म के किरदारों को लेकर तृप्ति ने कहा, 'कल आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो आपको लग सकता है कि आपने किसी किरदार को निभाकर गलती की। लेकिन उस समय आपने रोल की जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ पूरा किया था।'

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस का यह भी कहना है कि वह जानबूझकर अपनी छवि को ठीक करने की कोशिश नहीं कर रही हैं, लेकिन अलग-अलग किरदार निभाना उन्हें अच्छा लग रहा है। वह फिल्म के सेट पर जाकर बोरियत महसूस नहीं करना चाहती हैं। इस वजह से वह किरदारों में थोड़ा अलगपन तलाश रही हैं। 

    ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai और दीपिका पादुकोण पर भारी पड़ी ये नई एक्ट्रेस, पॉपुलैरिटी लिस्ट में है नंबर 1