Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aashiqui 3: बोल्ड छवि बनी जी का जंजाल! Kartik Aaryan की 'आशिकी 3' से कट गया इस एक्ट्रेस का पत्ता

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 02:08 PM (IST)

    एनिमल मे दिए एक हॉट सीन के बाद से तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) अचानक से लोगों का नेशनल क्रश बन गई। उनकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने लगी और कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी उन्हें ऑफर हुए। हालांकि अपने इसी बोल्ड इमेज की वजह से तृप्ति के हाथों से एक फिल्म चली गई है। अब फैंस को आशिकी 3 में तृप्ति डिमरी नजर नहीं आएंगी।

    Hero Image
    आशिकी 3 से बाहर हुई तृप्ति डिमरी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एनिमल की सक्सेस के बाद से तृप्ति डिमरी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्ट्रेस एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्में साइन करती आ रही हैं। इस बीच उनके हाथ कई बड़े प्रोजेक्टस भी लगे। खबर थी कि एक्ट्रेस को कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 (Aashiqui 3) में कास्ट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हो सकती है तृप्ति को हटाने की वजह?

    हालांकि दोनों एक्टर को साथ में देखने की ख्वाहिश रखने वाले फैंस के लिए एक बुरी खबर है। खबर है कि तृप्ति डिमरी को इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया है। पीपिंग मून की खबर मानें तो तृप्ति डिमरी को फिल्म से हटाने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि प्रोजेक्ट के लिए एक मासूम चेहरे की आवश्यकता थी लेकिन तृप्ति अभी उस स्टैंडर्ड से मैच नहीं करती हैं।

    उन्होंने आगे कहा - 

    ''इस किरदार के लिए मासूम चेहरे वाली लड़की की तलाश थी जिसके चेहरे पर प्योरिटी हो लेकिन तृप्ति की हाल ही कुछ फिल्मों ने उनके बारे में एक अलग ही इमेज बना दी है जोकि रोमांटिक और प्योर मूड से बिल्कुल भी मैच नहीं करती।''

    यह भी पढ़ें: 'उसने अपनी नास पीट दी...' मेरे महबूब गाने के लिए Urfi Javed ने उड़ाया Tripti Dimrii का मजाक

    मेकर्स को नहीं लगा तृप्ति का चेहरा परफेक्ट

    आशिकी के पहले और दूसरे पार्ट में जिन अभिनेत्रियों ने काम किया उनके चेहरे पर मासूमियत और सादगी थी। चाहे वह अनु अग्रवाल हों या फिर श्रद्धा कपूर। लेकिन तृप्ति की हालिया फिल्में उस तरह उनकी अलग ही इमेज जनता के सामने लेकर आईं इसलिए उन्हें इसके लिए परफेक्ट नहीं माना गया। इसके अलावा तृप्ति की हालिया फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है इस वजह से भी हो सकता है कि मेकर्स ने ये फैसला लिया हो।

    मेकर्स को है नए चेहरे की तलाश

    अब मेकर्स एक नए चेहरे की तलाश में हैं, जो इस फिल्म की जरूरतों पर खरा उतरे। 'आशिकी 3' को अब एक ऐसी एक्ट्रेस की जरूरत है जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग से दिलों को छू सके, बल्कि उसकी मासूमियत और पवित्रता दर्शकों को एक नई रोमांटिक दुनिया में ले जाए। यह बदलाव फिल्म के भविष्य को एक नई दिशा और नए चेहरे की ओर इशारा कर रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि 'आशिकी 3' का नया चेहरा बनकर कौन सी एक्ट्रेस पर्दे पर अपना जलवा बिखेरेंगी।

    फिलहाल मेकर्स को आशिकी 3 के लिए नए चेहरे की तलाश है,जो इस फिल्म की जरूरतों पर खरा उतरे। 'आशिकी 3' को अब एक ऐसी एक्ट्रेस की जरूरत है जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग से दिलों को छू सके, बल्कि उसकी मासूमियत दर्शकों को आकर्षित करे। फिलहाल फैंस को 'आशिकी 3' की नई आरोही का इंतजार है।

    यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के सामने बार-बार गलत लाइन्स बोल रही थीं Triptii Dimri, कहा- 'मुझे सहारे की जरूरत थी'

    comedy show banner
    comedy show banner