Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya Rai और दीपिका पादुकोण पर भारी पड़ी ये नई एक्ट्रेस, पॉपुलैरिटी लिस्ट में है नंबर 1

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 06:33 PM (IST)

    आईएमडीबी (Imdb) की 2024 की सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट में तृप्ति डिमरी सबसे ऊपर हैं। तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में अपनी भूमिका से सनसनी मचाई थी। इसके अलावा इस लिस्ट में कई बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। हमने आपके लिए मोस्ट स्टाइलिश एक्टर्स की लिस्ट तैयार की है।

    Hero Image
    Imdb ने जारी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेज की लिस्ट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। IMDb ने हाल ही में साल 2024 के टॉप मोस्ट पापुलर एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शोभिता धूलिपाला, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय और अन्य हस्तियां शामिल हैं। एक तरफ जहां कई लोगों को लग रहा होगा कि इस लिस्ट में आलिया भट्ट या दीपिका पादुकोण का नाम होगा वहीं इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी का नाम टॉप पर है। साल 2023 में एनिमल की सफलता के बाद से अचानक से तृप्ति डिमरी काफी ज्यादा लाइफलाइट में आईं और एक समय पर उन्हें नेशनल क्रश का तमगा भी दिया जाने लगा था। इस फिल्म के बाद से तृप्ति के फॉलोअर्स की लिस्ट भी अचानक से बढ़ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMDB की 2024 की लिस्ट के अनुसार टॉप 10 एक्टर्स हैं

    • तृप्ति डिमरी
    • दीपिका पादुकोण
    • ईशान खट्टर
    • शाहरुख खान
    • शोभिता धूलिपाला
    • शारवारी वाघ
    • ऐश्वर्या राय बच्चन
    • सामंथा
    • आलिया भट्ट
    • प्रभास

    आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने स्टाइलिंग के साथ ही फैशन गेम के मामले में भी खुद को चमकाया । इन एक्ट्रेसेज ने अपनी स्टाइल स्टेटमेंट से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Nargis Fakhri की बहन Aliya Fakhri जिनकी न्यूयॉर्क में हुई गिरफ्तारी? EX को जलाकर मारने का है आरोप

    तृप्ति डिमरी

    तृप्ति फिल्म एनिमल के बाद से इंडिया की सेंसेशन बनी हुई हैं। उनकी पॉपुलैरिटी में खास इजाफा हुआ है। इसके बाद से उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे। वहीं बात करें तृप्ति डिमरी के फैशन सेंस की तो मॉर्डन लुक के साथ साथ वो इंडियन वियर में भी काफी अच्छी लगती हैं। लोग अक्सर उनके स्टाइल से इंस्पीरेशन लेते हैं।

    ऐश्वर्या राय

    ऐश्वर्या राय को वैसे भी टाइमलेस ब्यूटी कहा जाता है। लोग भले ही उन्हें कितना ट्रोल करें लेकिन फैशन के मामले में वो काफी आगे हैं। यह एक वजह है कि सिर्फ अपने देश में ही नहीं विदेश में भी उन्होंने खूब नाम कमाया है। ब्लैक विंग्ड आईलाइनर और रेड लिपस्टिक उनका सिग्नेचर स्टाइल है।

    शोभिता धुलिपाला

    शोभिता धुलिपाला को अक्सर एथनिक और इंडियन वियर में देखा जाता है। उनके देसी लुक्स में मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है। खासकर यंग जेनरेशन की लड़कियां उनकी स्टाइलिंग सेंस से इंस्पीरेशन ले सकती हैं।

    सामंथा रूथ प्रभु

    सामंथा अक्सर अपने स्टाइलिश लुक और ड्रेसिंग सेंस से लोगों को चौंका देती हैं। फिर चाहे वह सिंपल साड़ी पहनें या कोई डिजाइनर गाउन उसको स्टाइलिश लुक देने में उनका कोई जवाब नहीं है। कई बार तो वो अपने लुक से फैशन ट्रेंड्स सेट करती भी नजर आती हैं।

    दीपिका पादुकोण

    दीपिका के सेंस ऑफ स्टाइल को आप ओवर साइज और कैजुअल से कंपेयर कर सकते हैं। उनके अक्सर ओपरसाइज्ड शर्ट, जंपर, वाइड लेग जीन्स में देखा जाता है। दीपिका की एथनिक वॉर्डरोब में लाजवाब सिल्क साड़ीज हैं। इसके अलावा उन्हें ब्लैक कलर बेहद पसंद है।

    यह भी पढ़ें: सेल्फी लेने के चक्कर में Shraddha Kapoor से हुई बड़ी गलती, 'स्त्री' की ऐसी फोटो हो गई वायरल