सेल्फी लेने के चक्कर में Shraddha Kapoor से हुई बड़ी गलती, 'स्त्री' की ऐसी फोटो हो गई वायरल
प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी हसीनाओं को पछाड़कर सबकी चहेती स्त्री श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में नंबर 1 बन चुकी हैं। वह अक्सर अपनी मजेदार फोटो शेयर करती हैं जिस पर फैंस कमेंट करते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सेल्फी लेने के चक्कर में एक गलती कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री 2' ने श्रद्धा कपूर के करियर को एक नई उड़ान दी। इस फिल्म के बाद वह न सिर्फ निर्देशक-निर्माताओं की टॉप फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गईं, बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स की भी फेवरेट बन गईं। उनके इंस्टाग्राम पर 94 मिलियन (9 करोड़ 40 लाख) से अधिक फॉलोअर्स हैं।
श्रद्धा कपूर भी अपने फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वह अपनी फिल्मों और फोटोशूट के साथ-साथ अपनी डेली लाइफ की मस्ती भरी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं। अन्य अभिनेत्रियों के मुकाबले श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ फैंस इसलिए भी ज्यादा कनेक्ट करते हैं, क्योंकि वह उनके कमेंट्स के मजेदार जवाब देती हैं। हालांकि, अब श्रद्धा कपूर से सेल्फी लेने के चक्कर में एक बड़ी गलती हो गई है, जिसकी वजह से उनके आधार कार्ड की फोटो अब वायरल हो रही है।
सेल्फी लेने के चक्कर में ये बात भूल गईं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें वह लिफ्ट के अंदर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही हैं। ऑरेंज रंग के लखनवी कुर्ते में 'तू झूठी मैं मक्कार' एक्ट्रेस हमेशा की तरह नो-मेकअप लुक में भी बला की खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि सेल्फी लेते वक्त श्रद्धा ये भूल गईं कि उनके फोन कवर के अंदर उनका सरकारी दस्तावेज रखा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor की होर्डिंग पर युवक ने किया मजेदार कमेंट, एक्ट्रेस का रिएक्शन देख हो जाएंगे हैरान
मिरर सेल्फी लेते हुए श्रद्धा कपूर के मोबाइल में पीछे उनका आधार कार्ड रखा हुआ है। जिसकी फोटो अब धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अपने पते पर उंगलियां रखकर एक्ट्रेस ने उसे तो छुपा दिया, लेकिन वह अपनी फोटो नहीं छुपा सकीं। आधार कार्ड की फोटो में उन्होंने ग्रे रंग का टॉप पहना हुआ है और बाल बांधे हुए हैं।
फोटो क्रेडिट- Instagram
आधार कार्ड की फोटोज पर फैंस के किए ऐसे कमेंट्स
श्रद्धा कपूर के आधार कार्ड की फोटो देखने के बाद उनके चाहने वाले खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके। एक यूजर ने लिखा, "रियल लाइफ से ज्यादा श्रद्धा कपूर आधार कार्ड की फोटो में प्यारी लग रही हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ऐसा क्यों होता है कि आधार कार्ड वाली सभी की पिक्चर खराब आती है"।
फोटो क्रेडिट- Instagram
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "श्रद्धा कपूर भी हम जैसे मिडिल क्लास वाले शौक रखती हैं"। अन्य यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, "ये देखकर दिल को बहुत सुकून मिला कि सिर्फ हम आधार कार्ड पर खराब नहीं दिखते हैं"। रिपोर्ट्स की मानें तो, स्त्री 2 के बाद अब श्रद्धा कपूर जूनियर एनटीआर (JR Ntr) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'वॉर 2' (War 2) में स्पेशल सॉन्ग में दिखाई देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।