Armaan Kohli को नीरू रंधावा से मारपीट मामले में कोर्ट ने दिए दो विकल्प, ₹50 लाख देकर करें सेटलमेंट या जाएं जेल
Armaan Kohli Neeru Randhawa Case नीरू रंधावा मामले में अभिनेता अरमान कोहली की मुश्किलें बढ़ गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेता को दो विकल्प दिए है। या तो वे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को 50 लाख रुपये देकर केस सेटल कर लें अन्यथा वह जेल जाने के लिए तैयार रहे। अरमान ने नीरू के साथ मारपीट की थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Armaan Kohli Neeru Randhawa Case: 2018 में एक्स-गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को पीटने के आरोप में अब मुंबई उच्च न्यायालय ने अरमान कोहली को विकल्प दिया है कि या तो वह बकाये के शेष 50 लाख रुपये देकर एक्स-गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा के साथ केस सेटलमेंट कर लें या वह जेल जाने के लिए तैयार रहें। गौरतलब है कि उन्हें कोर्ट ने 18 जुलाई तक का समय दिया है।
अरमान कोहली और नीरू रंधावा मामले में कोर्ट ने क्या कहा है?
अरमान कोहली बिग बॉस शो में नजर आए थे। इसके अलावा, उन्होंने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम भी किया है। अब मुंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें 2018 में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा के साथ मारपीट करने के आरोप में केस सेटेलमेंट के लिए 50 लाख रुपए देने या जेल जाने के लिए तैयार रहने का विकल्प दिया है।
नीरू रंधावा ने अरमान कोहली पर क्या आरोप लगाये थे?
गौरतलब है कि नीरू रंधावा ने अरमान कोहली पर आरोप लगाया था कि 2018 में 3 जून को अभिनेता ने उनके साथ मारपीट की थी और उन्हें एयरप्लेन की सीढ़ियों पर धक्का दे दिया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अरमान ने उनका सिर दीवार पर दे मारा था, इसके चलते उन्हें 15 टांके आए थे। इसके बाद, अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया था और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
अरमान कोहली ने नीरू रंधावा को कितने पैसे दे दिए है?
मामले में समझौते तक बात पहुंच गई थी और अरमान कोहली ने 50 लाख रुपये का एक डिमांड ड्राफ्ट एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को दे दिया था और उन्होंने फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट कर लिया था। नीरू को ₹50 लाख रुपये कोर्ट की प्रक्रिया खत्म होने के बाद मिलने थे लेकिन वह चेक बाउंस हो गए थे। इसके बाद, नीरू रंधावा ने एक बार फिर कोर्ट का रुख किया और अभिनेता से पैसे दिलवाने की मांग की। इसके बाद, मंगलवार को नीरू रंधावा के वकील ने कोर्ट को इस मामले की जानकारी दी और उनसे आगे की कार्रवाई करने की अपील की। इस पर कोर्ट में अरमान कोहली के वकील को 18 जुलाई तक का समय दिया और दिए गए विकल्पों में से चुनाव करने के लिए कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।