Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Armaan Kohli Bail: अरमान कोहली को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी सशर्त जमानत, एक साल बाद होंगे रिहा

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 10:00 PM (IST)

    Armaan Kohli Bail बॉलीवुड अभिनेता का अरमान कोहली को लगभग एक साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दी है और उन्हें एनसीबी की सभी शर्ते मानने का निर्देश दिया है। उन्हें पिछले साल अगस्त में 1.2 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था।

    Hero Image
    Armaan Kohli granted conditional bail by Bombay High Court will be released after a year.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Armaan Kohli Bail: बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली ड्रग केस मामले में करीब एक साल से न्यायि हिरासत में हैं, लेकिन मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेता की जमानत को सशर्त मंजूरी दे दी है और उन्हें बेल मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, अरमान कोहली को बीते साल अगस्त में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 1.2 ग्राम कोकीन बरामद हुआ था। इस मामले में नारकोटिक्स ड्रग्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनकी जमानत याचिका को कई बार खारिज कर दिया था। लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत की मंजूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार, अरमान कोहली को एक लाख रुपए का मुचलका भरने के बाद ही जमानत दी जाएगी।

    Armaan

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हाईकोर्ट ने कहा कि अगस्त 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए 50 वर्षीय अभिनेता इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे और उन्हें महीने में एक ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसी के सामने पेश होने का भी निर्देश दिया है।

    माननी होगी सभी शर्तें

    साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि अभिनेता अगर लगाई गई किसी भी शर्त का पालन नहीं करते, तो एनसीबी उनकी जमानत रद्द करने की मांग कर सकता है।

    विवादों से पुराना है नाता

    आपको बता दें, उन्होंने बिग बॉस 7 के घर से सोफिया हयात की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन इस मामले में उन्हें कुछ दिनों बाद जमानत मिल गई थी। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया जाता है कि साल 2018 में आबकारी विभाग ने भी गिरफ्तार किया था, क्योंकि उनके घर पर भारी मात्रा में शराब की बोतले पाईं गईं थी।

    इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

    एक्टर अरमान कोहली कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें 'जानी दुश्मन', 'कोहरा', 'वीर', 'दुश्मन जमाना' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्में शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें:Oscar 2023: कौन हैं पान नलिन? कभी पिता के साथ बेचा करते थे चाय, आज ऑस्कर के लिए सिलेक्ट हुई फिल्म 'छेलो शो'

    comedy show banner