Oscar 2023: कौन हैं पान नलिन? कभी पिता के साथ बेचा करते थे चाय, आज ऑस्कर के लिए सिलेक्ट हुई फिल्म 'छेलो शो'
Who Is Pan Nalin पान नलिन ने सोशल मीडिया पर फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए फिल्म छेलो शो का भारत की ओर से आधिकारिक चयन किए जाने पर आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Who Is Pan Nalin: निर्देशक पान नलिन की फिल्म छेलो शो का चयन भारत की ओर से 95वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए आधिकारिक तौर पर किया गया हैl पान नलिन भारतीय मूल के फिल्म निर्देशक हैंl उन्होंने समसारा, वैली ऑफ फ्लावर और एंग्री इंडियन गॉडेसेस जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्मों का निर्देशन किया हैl पान नलिन की फिल्म समसारा क्रिटिकली काफी पसंद की गई थीl वहीं इसे डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फर्स्ट फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाl
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan जिम के बाहर क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में की गई स्पॉट, ट्रोल ने कहा, 'आज ड्रिंक करना भूल गई'
पान नलिन की फिल्में काफी पसंद की जाती है
पान नलिन की फिल्में इंडिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और यूएसए में काफी पसंद की जाती हैl वहीं इन देशों के साथ मिलकर भी उन्होंने फिल्में बनाई हैंl पान नलिन की फिल्में विश्व स्तर पर काफी पसंद की जाती हैl पान नलिन का बचपन गुजरात के एक छोटे से गांव में बिता हैl 12 वर्ष की आयु तक वह अपने पिता की रेलवे प्लेटफार्म पर चाय बेचने में सहायता करते थेl नलिन को स्कूल जाना पसंद नहीं था, इसके बजाय वह पेंटिंग और ड्राइंग में ज्यादा मन लगाते थेl इसके अलावा वह स्टेज शो और ड्रामा में भी भाग लिया करते थेl
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna Bold Photos: रश्मिका मंदाना ने क्रॉप टॉप और जींस पहनकर कराया बोल्ड फोटोशूट, कहा- गुडबाय
पान नलिन को बचपन से ही सिनेमा का शौक था
पान नलिन को बचपन से ही सिनेमा का शौक थाl उन्होंने बड़ौदा की यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कीl इसके बाद उन्हें बडौदा में ही हॉलीवुड फिल्मों और वर्ल्ड सिनेमा के बारे में पता चलाl नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में पढ़ने के बाद, उन्होंने फिल्म क्लब के माध्यम से विश्व के सिनेमा के बारे में जानाl
पान नलिन ने दुर्गा खोटे प्रोडक्शन में काम किया
पान नलिन ने मुंबई जाकर दुर्गा खोटे प्रोडक्शन में काम कियाl उनकी प्रतिभा के कारण उन्हें कई कॉर्पोरेट फिल्में डायरेक्ट करने का अवसर मिलाl इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के लिए एक कॉमेडी शो का भी निर्माण कियाl इस शो का नाम वागले की दुनिया हैl पान नलिन ने शाह रुख खान और श्रीदेवी को लेकर एक शॉट डॉक्यूमेंट्री भी बनाई हैl उन्होंने 2021 में छेलो शो का निर्माण और निर्देशन किया हैl यह एक गुजराती फिल्म हैl इसे कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैंl
यह भी पढ़ें: Oscar 2023: गुजराती फिल्म की ऑस्कर में एंट्री से बौखलाए 'आरआरआर' और 'द कश्मीर फाइल्स' समर्थक
यह भी पढ़ें: Oscar 2023: 'द कश्मीर फाइल्स' और 'आरआरआर' को पीछे छोड़ गुजराती फिल्म 'छेलो शो' बनी भारत की ऑफिशियल एंट्री
यह भी पढ़ें: Oscar Awards 2023: 10 सालों में ये फिल्में बनी हैं भारत की ऑफिशियल एंट्री, जानें- कितनी रहीं हिंदी की?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।