Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Armaan Kohli की ड्रग्स मामले में एक बार फिर खारिज हुई जमानत याचिका, पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 02:06 PM (IST)

    Armaan Kohli drugs case अरमान कोहली ड्रग्स मामले में एक बार फिर अरमान कोहली की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी हैl कोर्ट का कहना है कि प्राथमिक दृष्टया अभिनेता अरमान कोहली पर लगे आरोप गंभीर हैl

    Hero Image
    Armaan Kohli drugs case: अरमान कोहली ड्रग्स मामले में 9 महीने से जेल में हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Armaan Kohli drugs case: अरमान कोहली की ड्रग्स मामले में एक बार फिर जमानत याचिका खारिज हो गई हैl अरमान कोहली को पिछले वर्ष अगस्त में 1.2 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया थाl उनके पास से ड्रग्स उनके घर से छापामारी के दौरान बरामद किया गया थाl अब एनडीपीएस कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका एक बार फिर खारिज कर दी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरमान कोहली सह-आरोपी के साथ ड्रग्स ट्राफिकिंग मामले में संलिप्त थे

    विशेष कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा, 'प्राथमिक दृष्टया यह दिखता है कि आरोपी अरमान कोहली सह-आरोपी के साथ ड्रग्स ट्राफिकिंग मामले में संलिप्त थेl यह आरोप की बहुत कम मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है, इससे मामले पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता क्योंकि आरोपी की मामले में जिस प्रकार की संलिप्तता है है, वह बहुत ही गंभीर हैl इसके चलते मामले में आरोपी की संलिप्तता को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकतीl'

    अरमान कोहली के मोबाइल फोन से अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स के नेटवर्क का लिंक भी बनता है

    इसके अलावा खबरों की मानें तो प्रोजिक्युशन ने कोर्ट में बहुत ही शॉकिंग मटेरियल बतौर एविडेंस जमा किए हैं जो कि अरमान कोहली के मोबाइल फोन से बरामद हुए हैंl इसके चलते अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स के नेटवर्क का लिंक भी बनता हैl अरमान कोहली ने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl

    अरमान कोहली मुंबई के आर्थर रोड जेल में पिछले वर्ष से बंद है

    अरमान कोहली मुंबई के आर्थर रोड जेल में पिछले वर्ष से बंद हैl अरमान कोहली सलमान खान के साथ फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आ चुके हैंl इसके अलावा वह फिल्म जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी और एलओसी कारगिल में भी नजर आ चुके हैंl वहीं वह टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं। अरमान कोहली को जेल में बंद हुए 9 महीने हो गये है और वह लगातार जमानत पाने का प्रयास कर रहे हैl 

    comedy show banner