Delhi IIT कॉलेज के लड़के से Neena Gupta को हुआ था पहला प्यार, कश्मीर घूमने के लिए की थी शादी, क्यों टूटा रिश्ता?
क्या आपको पता है कि नीना गुप्ता (Neena Gupta) का पहला प्यार कौन था? एक्ट्रेस की लाइफ में विवियन रिचर्ड्स के आने से पहले ही उन्हें एक कॉलेज स्टूडेंट से प्यार हो गया था और उन्होंने शादी भी कर ली थी। चलिए आपको बताते हैं कि उनकी शादी क्यों टूट गई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नीना गुप्ता (Neena Gupta) आज हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो न केवल अपनी अदाकारी बल्कि बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। मॉडर्न खयालात वालीं नीना ने विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव-इन में रहीं और बिना शादी किए मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) को जन्म देने से पहले उनकी शादी हो चुकी थी।
जी हां, विवियन से मिलने से पहले ही नीना गुप्ता की जिंदगी में पहले प्यार ने दस्तक दे दी थी। यहां तक कि उन्होंने शादी भी कर ली थी। खुद नीना ने एक बार न्यूज 18 के साथ बातचीत में रिवील किया था कि उन्हें अमलान कुमार घोष नाम के आईआईटियन से प्यार हो गया था और दोनों ने शादी कर ली थी।
नीना गुप्ता का पहला प्यार
नीना गुप्ता ने रिवील किया था कि एक बार वह अमलान के साथ मूवी डेट पर जाने वाली थीं और उन्होंने जब यह अपने फ्रेंड्स को बताया तो उन्होंने उनकी मां को बता दिया और वह मूवी डेट पर नहीं जा पाईं। अमलान उनका इंतजार करते रहे। नीना के पास फोन नहीं हुआ करता था, इसलिए वह उन्हें इन्फॉर्म नहीं कर पाईं।
\
Photo Credit - Instagram
इंटर कॉलेज इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
इंडिया टुडे के मुताबिक, अमलान पढ़ने के लिए दिल्ली अपने ग्रैंड फादर के पास आए थे। उनका परिवार दूसरे शहर में रहता था। उनकी मुलाकात एक इंटर-कॉलेज इवेंट में हुई थी और यहीं से उनके बीच प्यार पनप गया था। उस वक्त नीना को ब्वॉयफ्रेंड बनाने की सख्त मनाही थीं, लेकिन एक्ट्रेस नहीं रुकीं। वक्त के साथ नीना का रिश्ता और मजबूत हो गया और बात शादी तक पहुंच गई।
घूमने के लिए ब्वॉयफ्रेंड से कर ली शादी
एक रोज अमलान घूमने के लिए कश्मीर के श्रीनगर जाने वाले थे जहां नीना भी जाना चाहती थीं। उनकी मां ने उन्हें सिर्फ इस शर्त पर अमलान के साथ जाने की इजाजत दी कि अगर वह उनसे शादी कर लें। कपल ने आर्य समाज में गुपचुप तरीके से शादी कर ली जिसकी जानकारी अमलान के माता-पिता को नहीं थी। नॉन-बंगाली नीना के साथ रिलेशनशिप को अमलान के माता-पिता ने अप्रूव नहीं किया था जिसकी वजह से उन्होंने शादी की बात उनसे छुपाए रखी।
View this post on Instagram
शादी के बाद नीना गुप्ता और अमलान श्रीनगर घूमने गए और वापस आने के बाद दिल्ली के राजेंद्र नगर में शिफ्ट हो गए। एक और अमलान काम की तलाश कर रहे थे, वहीं नीना दिल्ली यूनिवर्सिटी से संस्कृत में मास्टर की डिग्री कर रही थीं। इसी बीच उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया कि उन्हें अपने रास्ते अलग करने पड़े।
क्यों टूटी थी नीना गुप्ता की पहली शादी
इंडिया टुडे के मुताबिक, अमलान नीना से एक हाउसमेकर बनने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उनका दिल थिएटर पर आ गया था। एक्टिंग के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने हाउसवाइफ न बनने का फैसला किया। इसी वजह से एक साल के अंदर ही उनकी शादी टूट गई। साल 2008 में नीना ने विवेक मेहरा से शादी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।