Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neena Gupta: 'लोग आपस में लड़ रहे...', 'फालतू फेमिनिज्म' बयान को लेकर हुए विवाद पर नीना गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 01:13 PM (IST)

    Neena Gupta Controversy बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एक हालिया इंटरव्यू में फेमिनिज्म को फालतू बताया था जिसके बाद कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स और यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई थी। अब नीना ने अपने विवादित बयान पर चुप्पी तोड़ी है। नीना ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि लोगों ने इंटरव्यू का सिर्फ आधा हिस्सा देखा था।

    Hero Image
    फालतू फैमिनिज्म बयान के विवाद होने पर नीना गुप्ता ने दी सफाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की बेबाक अभिनेत्रियों में एक नाम नीना गुप्ता (Neena Gupta) का भी है, जो किसी भी मुद्दे पर बेझिझक अपनी राय देने से नहीं चूकती हैं। मगर उनका हालिया स्टेटमेंट विवादों में घिर गया। नीना ने फैमिनिज्म को फालतू बताया, जिसके बाद लोग भड़क गए। अब 'बधाई हो' एक्ट्रेस ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोगों को फालतू के नारीवाद (फैमिनिज्म) के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। नीना का कहना था कि लोगों को फैमिनिज्म की बजाय की बजाय औरतों को फाइनेंशियली मजबूत करना चाहिए और उनका आत्म-सम्मान बढ़ाना चाहिए। नीना के 'फालतू फैमिनिज्म' के बयान ने लोगों को नाराज कर दिया। यहां तक कि कंगना रनोट भी उनकी आलोचना करती दिखाई दीं। 

    यह भी पढ़ें- Neena Gupta: 'नहीं बनी तो नहीं बनी...', बेटी मसाबा के तलाक पर बोलीं नीना गुप्ता, फेमिनिज्म को बताया फालतू

    विवादित बयान पर नीना गुप्ता ने दी सफाई

    नीना गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में विवादित बयान पर रिएक्शन दिया है। नीना का कहना है कि लोगों ने जानबूझकर विवाद बढ़ाने के लिए सिर्फ फालतू फैमिनिज्म वाला इंटरव्यू डाला है, लेकिन उनका कहने का मतलब यह नहीं था। नीना ने कहा- 

    विवाद पैदा करने के लिए पूरे इंटरव्यू के सिर्फ उस हिस्से को प्रमोट किया गया। इसमें कहा गया कि मैं 'फालतू फैमिनिज्म' में विश्वास नहीं करती हूं और इसके बाद लोग आपस में लड़ रहे हैं। अगर एक शख्स ऐसा कहने के लिए मुझे कोस रहा है तो दूसरा शख्स कहता है, 'तुम क्या जानो?' पूरा इंटरव्यू देखिए। मैंने जो कहा उसका संदर्भ होना चाहिए।

    गुस्से में कोई रिप्लाई या पोस्ट नहीं करतीं नीना गुप्ता

    नीना गुप्ता ने आगे बताया कि जब वह गुस्से में या फिर ड्रंक रहती हैं तो वह सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं करती हैं, क्योंकि इसकी वजह से वह कई बार मुश्किल में आ चुकी हैं। नीना ने कहा, "किसी को भी नशे में होने पर पोस्ट नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो बाद में आपको पछताना पड़ता है। थोड़ा संभलना होगा। आपको सही भाषा का इस्तेमाल करना होगा ,क्योंकि आप जो कहते हैं उसे बहुत सारे लोग सुन रहे हैं। मैंने भी बड़ी गड़बड़ी की है।"

    नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जैकी श्रॉफ के साथ पहली बार लीड रोल में नजर आएंगी। उनकी आगामी फिल्म 'मस्त में रहने का' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आज से स्ट्रीम हो रही है। 

    यह भी पढ़ें- Mast Mein Rehne Ka Trailer: नीना गुप्ता-जैकी की 'मस्त में रहने का' देख नहीं रुकेगी हंसेगी, मजेदार ट्रेलर रिलीज