Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood News: 'मेरी कला फिल्म की सफलता पर निर्भर करती है', दिल के राज खोलती नजर आईं नीना गुप्ता

    By Priyanka singhEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 04:00 AM (IST)

    नीना गुप्ता ने कहा कि कम आत्मविश्वास के बावजूद अगर आज तक काम कर पाई तो उसकी वजह यही है मेरा वास्तविक होना और मेरा सच बोलना। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्में चल रही हैं। 60 साल की उम्र में अगर काम न मिले तो भीतर एक कड़वाहट आ जाती है। मेरे कई दोस्त हैं जिनके भीतर काम न मिलने की कड़वाहट है। वह दूसरे कलाकारों की बुराई करते हैं।

    Hero Image
    दिल के राज खोलती नजर आईं नीना गुप्ता

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म की सफलता से ही कलाकारों को आगे काम मिलता है। यह मानना है अभिनेत्री नीना गुप्ता का। गुडबॉय फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता कहती हैं, ‘मैं कम आत्मविश्वास के बावजूद अगर आज तक काम कर पाई, तो उसकी वजह यही है कि मैं वास्तविक हूं, सच बोलती हूं। मेरी फिल्में चल रही हैं। 60 साल की उम्र में अगर काम न मिले, तो भीतर एक कड़वाहट आ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की और वह नहीं चली, तो आगे काम नहीं मिलता है

    आगे नीना ने कहा कि मेरे कई दोस्त हैं, जिनके भीतर काम न मिलने की कड़वाहट है। वह दूसरे कलाकारों की बुराई करते हैं। अभिनय में यह आज भी जरूरी है कि आपकी पिछली फिल्म चले, तभी आगे का काम मिलता है। जब मैं युवा थी, तो मेरी मां मुझे आईएएस बनाना चाहती थीं। अगर वह बन गई होती, तो अभिनय नहीं कर रही होती। फिल्म इंडस्ट्री में दिक्कत यह है कि अगर मैंने एक फिल्म की और वह नहीं चली, तो आगे काम नहीं मिलता है।

    क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कही ये बात

    साथ ही उन्होंने कहा कि भले ही मैंने उसमें कितना अच्छा काम न किया हो। ऐसा भी कई बार हुआ है। मुझे जिस फिल्म (वो छोकरी) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, वो कई लोगों ने नहीं देखी है। मेरा काम, समय सब बर्बाद हुआ। मैं अभिनय इसलिए कर रही हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मुझे देखे। अगर कोई क्रिकेटर अच्छे रन बनाता है, तो उसे अगले मैच में खेलने का मौका मिलता है ना। लेकिन फिल्मों में ऐसा नहीं होता है। अभिनय अच्छा करने के बाद भी फिल्म नहीं मिलती, अगर वह फिल्म हिट न हो। मेरी कला फिल्म की सफलता पर निर्भर करती है। बधाई हो फिल्म कितनी भी अच्छी क्यों न हो, अगर हिट नहीं होती, तो आगे काम नहीं मिलता।

    यह भी पढ़ें- इस वजह से एक्टिंग छोड़ना चाहते हैं Ranbir Kapoor? एनिमल के प्रमोशन में एक्टर ने किया खुलासा