Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंहफट हैं Nawazuddin Siddiqui की बेटी शोरा, बोले- 'वो मुझसे डरती नहीं है...'

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:04 PM (IST)

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता हैं और उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। मगर जब बात आलोचना की होती है तो उनकी बेटी शोरा सबसे बड़ी क्रिटिक बन जाती हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी को लेकर बात की है और उन्हें मुंहफट बताया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा करती हैं उनकी आलोचना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में गिने जाते हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर हो या फिर बजरंगी भाईजान... बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक नवाजुद्दीन अपने अभिनय की परीक्षा में हमेशा अव्वल रहे हैं। मगर क्या आपको पता है कि उनकी बेटी उनकी फिल्में नहीं देखती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लाखों प्रशंसक हैं, लेकिन उनकी खुद की बेटी शोरा उनकी बहुत बड़ी आलोचक हैं। इसका खुलासा खुद एक्टर ने एक हालिया इंटरव्यू में किया है। किक फेम एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी शोरा मुंहफट हैं और आलोचना करने से नहीं हिचकिचाती हैं।

    दुबई में पढ़ती हैं नवाजुद्दीन की बेटी

    द न्यू इंडियन के साथ बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बेटी शोरा के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, "मुझे अपनी बेटी से ज्यादा लगाव है। मैं कभी-कभी उस पर चिल्ला भी देता हूं, लेकिन वो मुझे बहुत प्यारी है। वो दुबई में पढ़ती है और बड़ी मुंहफट है। वो मेरी आलोचना करती है। सबसे अच्छी बात ये है कि वो मुझसे डरती नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- 'शादी-पार्टी में नाचना हमारा काम’, बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर Nawazuddin Siddiqui के बयान ने मचाई हलचल

    View this post on Instagram

    A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui)

    नवाजुद्दीन की आलोचना करती हैं बेटी

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे बताया कि कैसे उनकी बेटी उनकी आलोचना कर उन्हें जमीन से जुड़ा रखती हैं। अभिनेता ने कहा, "उसे इस बात की जरा भी परवाह नहीं कि उसके पिता एक बेहतरीन एक्टर हैं। दो मिनट में वो मेरी आलोचना कर सकती है। मुझे जमीन पर ला देती है। मेरी कुछ आदतें हैं जिस पर वो मुझे सुना दती है। उसने मेरी कई मूवीज नहीं देखी हैं।"

    पिता की तरह बनेंगी कलाकार

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा भी एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं। कुछ समय पहले एक्टर ने अपनी बेटी का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें शोरा इंग्लिश में एक सीन शूट कर रही थीं। लोगों ने उनकी बेटी की खूब तारीफ की थी और एक्टर ने बाद में रिवील किया था कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं जिसकी तैयारी वह अभी कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- 'झूठ बर्दाश्त नहीं,' Nawazuddin Siddiqui की इस हीरोइन का गुस्सा है हाई, ऐसे लोगों से करती हैं नफरत