Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्‍मों में कैसे किरदार पसंद है, उनके लिए क्‍या है मुश्किल काम?

    Updated: Thu, 01 May 2025 06:41 PM (IST)

    अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्मी सितारों की तरह भीड़ में अलग दिखने की बजाय गुमनाम रहना पसंद है। जी-5 पर रिलीज हो रही फिल्म कोस्टाओ में वह एक पूर्व कस्टम अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। नवाजुद्दीन हर किरदार को चुनौती मानते हैं। इस दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उन्‍हें कैसे किरदार पसंद है?

    Hero Image
    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी 'कोस्टाओ' आज जी-5 पर रिलीज हुई है। फाइल फोटो

     एंटरटेनमेंट डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ज्यादातर फिल्मी सितारे जहां भीड़ में अलग दिखकर लोगों को आकर्षित करना चाहते हैं वहीं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भीड़ में खो जाना पसंद करते हैं। आज जी-5 पर रिलीज हो रही 'कोस्टाओ' फिल्म में नवाजुद्दीन पूर्व कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका में दिखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाजुद्दीन ने कहा कि वह अब भी हर किरदार को एक नई चुनौती मानते हैं। जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें उनके अपने किसी किरदार को यात्रा के दौरान साथी बनाना हो तो तो वह कौन सा किरदार होगा?

    इसपर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा,

    'फोटोग्राफ फिल्म में मुंबई के एक पर्यटक फोटोग्राफर का किरदार। इसमें कोई खास बात नहीं है।'

    क्‍या है नवाज के जीवन का लक्ष्‍य?

    अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कि अगर वह आपके सामने से भी गुजरे तो भी आप उस पर ध्यान नहीं देंगे। मुझे ऐसे किरदार पसंद हैं जो भीड़ में खो जाते हैं। मेरा लक्ष्य वास्तविक जीवन में भी दूसरों से अलग दिखना नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Jaat के 'सोमुलू' के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, Viineet Kumar Siingh ने प्रेग्नेंट पत्नी संग शेयर की फोटोज

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी बताते हैं,  ''मेरे लिए खुद को प्रस्तुत करना और अलग दिखना बहुत मुश्किल है। मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मैं एक कोने में बैठा हूं और कोई मुझे नहीं देख रहा है... बल्कि, मैं दूसरों को देख रहा हूं।''

    यह भी पढ़ें- 'बेहूदा पब्लिसिटी नहीं...' पब्लिकली वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं Hunar Hali, कहा- 'मना किया था'