'बेहूदा पब्लिसिटी नहीं...' पब्लिकली वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं Hunar Hali, कहा- 'मना किया था'
मशहूर टीवी अभिनेत्री हुनर हाली का वॉर्डरोब मालफंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब एक्ट्रेस ने उस पैपराजी पेज की आलोचना की है जिसने मना करने के बावजूद वीडियो को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा कि ये एक अप्रत्याशित घटना थी और गलत तरीके से फोकस करके इसे फालतू में वायरल किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस हुनर हाली (Hunar Hali) बीते दिनों अपनी दोस्त सारा अरफीन के घर गई थीं। एक्ट्रेस अपनी ड्रेस ठीक कर रही थीं जब पैप्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ।
मेरी सहमति के बिना बनाई वीडियो
एक तरफ जहां कुछ लोग इस तरह के वीडियो वायरल करने के लिए पैप्स की आलोचना करते नजर आए। वहीं कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया। अब हुनर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। हुनर ने ईटाइम्स को बताया कि वीडियो उनकी सहमति के बिना शूट किया गया था और बाद में अनावश्यक रूप से सनसनीखेज बनाया गया।
यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill ने खरीदी डेढ़ करोड़ से ज्यादा कीमत वाली लग्जरी कार, सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने दिया ये सुझाव
एक्ट्रेस ने कहा- "यह एक ह्यूमन एलिमेंट है और इस तरह की अप्रत्याशित घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। मेरी सहमति के बिना इस तरह के वीडियो को कैप्चर करना और सर्कुलेट करना गलत है। मेरे शरीर पर गलत तरीके से फोकस करना और अनुचित रूप से ध्यान केंद्रित कराना पैपराजी का व्यक्तिगत निर्णय था। घटना क्या थी? हॉल्टर टॉप का एक कप ही निकल गया, बस इतना ही, लेकिन इसे अनावश्यक रूप से सनसनीखेज बनाया गया।"
View this post on Instagram
मैनेजर ने की थी डिलीट करने की रिक्वेस्ट
12/24 करोल बाग फेम एक्ट्रेस ने सवाल उठाया कि अगर उन्हें लगा कि यह एक चूक थी, तो पैप्स ने इसे अपने पेज पर क्यों पोस्ट किया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मैनेजर ने कई मीडिया और पैप पेजों से अनुरोध किया कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो हटा दें, और उन्होंने ऐसा किया भी। हालांकि कुछ लोगों से कहने के बावजूद उन्होंने इसे हटाया नहीं।
एक्ट्रेस ने पैप्स को किया ट्रोल
हुनर ने कहा कि अगर मुझे ये सब पब्लिसिटी के लिए ही करना होता तो मैं इसे सोशल मीडिया से हटवाती क्यों? मेरे फैंस ने मेरा काम देखा है। मैंने कभी भी स्क्रीन पर ऐसा कुछ बोल्ड काम नहीं किया है। मैं हुनर हाली हूं, जिसने कभी भी ऑन-स्क्रीन या ऑफ-स्क्रीन न्यूडिटी नहीं की है। यही वजह है कि मेरे फैंस ने मुझे सपोर्ट किया और वीडियो पोस्ट करने के लिए पैप्स की आलोचना की।
हुनर हाली लगभग दो दशकों से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह टीवी के कुछ सबसे पॉपुलर सीरियलों का हिस्सा रही हैं जिनमें ससुराल गेंदा फूल, थपकी प्यार की, पटियाला बेब्स, छूना है आसमान आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: C.I.D 2 में धांसू एंट्री लेंगे ACP प्रद्युमन? इस कारण मेकर्स को लेना पड़ सकता है ये बड़ा फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।