Shehnaaz Gill ने खरीदी डेढ़ करोड़ से ज्यादा कीमत वाली लग्जरी कार, सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने दिया ये सुझाव
बिग बॉस 13 ने शहनाज गिल को फैंस के बीच में पॉपुलैरिटी दिलाई। सलमान खान के रियलिटी शो के बाद शहनाज ने करियर और निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें लेकिन कभी भी पीछे पलटकर नहीं देखा। लगातार करियर में ऊंचाइयां छू रहीं शहनाज गिल ने हाल ही में अपना एक और सपना पूरा कर लिया और एक लग्जरी कार खरीदी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 13 से फेमस हुईं एक्ट्रेस शहनाज गिल के फैंस उनसे बेइंतहा प्यार करते हैं। एक्ट्रेस जब भी पोस्ट शेयर करती हैं या फिर कोई उन्हें ट्रोल करता है, तो उनके फैंस उस शख्स की क्लास लगा देते हैं। शहनाज गिल ने भी बिग बॉस के बाद अपने करियर में कभी भी पीछे पलटकर नहीं देखा और वह छोटे पर्दे से निकलकर बड़े पर्दे तक पहुंच चुकी हैं।
हालांकि, इस बीच भी कभी भी शहनाज अपने फैंस से सोशल मीडिया पर अपने स्पेशल पलों को शेयर करने से पीछे नहीं हटती हैं। 'थैंक यू फॉर कमिंग' एक्ट्रेस ने अपनी लग्जरी चीजों में एक और एडिशन किया है। उन्होंने हाल ही में अपने लिए एक महंगी कार खरीदी, जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की। जैसे ही शहनाज ने ये तस्वीरें डाली, वैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने उनसे ये गुजारिश करना शुरू कर दिया।
शहनाज गिल ने इतने करोड़ में खरीदी कार?
शहनाज गिल ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कार के शो रूम से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक रंग की लग्जरी कार मर्सीडीज बेंज के पास खड़ी हुई हैं और पीछे ऊपर उनकी फिल्मों के पोस्टर लगे हुए हैं। तस्वीरों में उन्होंने अपनी मर्सिडीज की एक झलक तो दिखाई और साथ ही उन्होंने अपनी इस कार की पूजा कर उसे शो रूम से बाहर निकाला। इस दौरान शहनाज व्हाइट रंग के टॉप और ब्लू जींस में नजर आईं।
यह भी पढ़ें: 'काश मुझे भी...' बीच शो में Shehnaaz Gill के फैन ने किया उनके गालों पर Kiss, वायरल हो रही वीडियो
अपनी कार की फोटोज सीरीज को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, "मेरे सपनों से लेकर उसको ड्राइव करने तक..मेरी मेहनत को चार पहिए मिल गए हैं। खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं, वाहेगुरु जी तेरा शुक्रा"। शहनाज गिल की इस कार की कीमत 1.57 करोड़ से 1.67 करोड़ के बीच की बताई जा रही रही है।
सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस की इस बात को मानेंगी शहनाज गिल?
सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने कमेंट करके एक्ट्रेस को ये सुझाव दिया कि वह अपनी गाड़ी का नंबर 12/12 रखें। ये बात तो किसी से छुपी नहीं है कि सिद्धार्थ और शहनाज गिल एक-दूसरे के कितने करीब थे। अभिनेता के निधन ने शहनाज को बुरी तरह से तोड़ दिया था। शहनाज कुछ भी करती हैं, तो फैंस उन्हें सिद्धार्थ की याद दिलाना नहीं भूलते। ऐसे में जब शहनाज ने नई गाड़ी ली है, तो सिद्धार्थ के फैंस चाहते हैं कि वह अपनी कार की नेम प्लेट का नंबर एक्टर का डेट ऑफ बर्थ रखे, जोकि 12/12/1980 है।
Photo Credit- Youtube Shot
शहनाज गिल के नई कार खरीदने पर उनकी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' की प्रोड्यूसर रिया कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे तुम पर बहुत गर्व है मेरी स्टार"। अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने लिखा, "बेबी मुझे राइड पर लेकर चलो"। सोफी चौधरी, हार्डी संधू ने भी उन्हें बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।