Jaat के 'सोमुलू' के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, Viineet Kumar Siingh ने प्रेग्नेंट पत्नी संग शेयर की फोटोज
लक्ष्मण उतेकर की छावा में कवि कलश और सनी देओल की जाट में विलेन सोमुलू बनकर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं। अभिनेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी संग कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनकी वाइफ का बेबी बंप नजर आ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2018 में फिल्म 'मुक्काबाज' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए हैं। उनकी लास्ट दो रिलीज फिल्मों को ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिला है। फरवरी में रिलीज हुई फिल्म 'छावा' में जहां अभिनेता ने 'कवि कलश' बनकर अपनी कविता बोलने के अंदाज से सबका दिल जीता।
वहीं उनकी इस महीने ही रिलीज हुई फिल्म 'जाट' में अभिनेता ने रणदीप हुड्डा के छोटे भाई 'सोमुलू' का किरदार अदा किया, जो सनी देओल की फिल्म में एक खूंखार विलेन बने हैं। प्रोफेशनल लाइफ में लगातार सक्सेस की ऊंचाई छू रहे विनीत कुमार की निजी जिंदगी में भी अब खुशियों ने दस्तक दी है। अभिनेता जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं, जिसकी खुशी उन्होंने फैंस के साथ कुछ प्यार भरी तस्वीरों के साथ शेयर की।
हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए तैयार हैं
छावा के कवि कलश उर्फ विनीत कुमार सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी जिंदगी में आने वाले नन्हें मेहमान के बारे में जानकारी शेयर करते हुए फोटो पोस्ट की। पहली फोटो में उन्होंने जहां अपनी पत्नी रुचिरा सिंह के बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है, वहीं एक अन्य फोटो में बॉडीकॉन ड्रेस में अभिनेता की वाइफ पेट पर हाथ रखकर बड़े ही प्यार से उसे निहार रहीं हैं।
यह भी पढ़ें: 'सोचा नहीं था कि लोगों का इतना प्यार मिलेगा', छावा के बाद Jaat में विलेन बनेंगे विनीत कुमार सिंह
एक अन्य तस्वीर में विनीत ने पत्नी के बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रुचिरा के साथ पूरी फोटो सीरीज शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विनीत कुमार सिंह ने कैप्शन में लिखा, "नई जिंदगी और यूनिवर्स के प्यार के साथ मिला भगवान का आशीर्वाद, बेबी जल्द आ रहा है। नमस्ते, लिटिल वन, हम आपका स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं"।
विनीत कुमार की तस्वीरों पर फैंस और सितारों ने लुटाया प्यार
जाट एक्टर ने जैसे ही ये खुशी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की, कमेंट बॉक्स में बधाई का तांता लग गया। सितारों ने भी अभिनेता को उनकी जिंदगी में आने वाली इस खुशी के लिए बधाई दी। कपिल शर्मा शो के मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर ने लिखा, "बधाइयां और इसके साथ उन्होंने बैलून वाला इमोजी शेयर किया"।
Photo Credit- Instagram
इसके अलावा 'ब्रीद' एक्टर अमित साध ने लिखा, "ये सबसे बड़ी न्यूज है"। ज्वेल थीफ एक्टर कुणाल कपूर ने लिखा, "बहुत-बहुत बधाई मेरे दोस्त"। इन सितारों के अलावा निर्देशक जोया अख्तर, एक्टर राघव जुयाल, एक्ट्रेस रिद्धि तिवारी, आकांक्षा सिंह सहित कई सितारों ने उन्हें बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।