'झूठ बर्दाश्त नहीं,' Nawazuddin Siddiqui की इस हीरोइन का गुस्सा है हाई, ऐसे लोगों से करती हैं नफरत
बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें प्रिया बापट को नाम जरूर शामिल होता है। हाल ही में दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म कोस्टाओ में नजर आने वालीं प्रिया ने जागरण के मंच पर खास बातचीत में अपने नेचर को लेकर खुलकर चर्चा की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई। सिनेमा जगत के फिल्मी सितारों की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए तमाम सिनेप्रेमी काफी उत्साहित रहते हैं। इस बीच एक्ट्रेस प्रिया बापट ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि पर्सनल लाइफ में उनका नेचर कैसा है और गुस्से को लेकर उनका क्या मानना है।
नवाजुद्दीन संग काम के अनुभव पर बोलीं प्रिया बापट
कई बार कलाकार शूट के दौरान अपनी कुछ लाइनें या चेहरे के भाव उसमें जोड़कर उसे खास बना देते हैं। मगर जरूरी नहीं कि ऐसे इंप्रोवाइज किए सीन में सामने वाला कलाकार इसके लिए तैयार हो ऐसा ही कुछ अभिनेत्री प्रिया बापट के साथ भी हुआ, जिन्होंने जी5 की फिल्म 'कोस्टाओ' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया। प्रिया बताती हैं, 'नवाज सर ही हैं, जो इंप्रोवाइज करते हैं।
ये भी पढ़ें- 'शादी-पार्टी में नाचना हमारा काम’, बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर Nawazuddin Siddiqui के बयान ने मचाई हलचल
(1).jpg)
फोटो क्रेडिट- imdb
मैं तो सिर्फ उस पर प्रतिक्रिया दे रही थी। रेस्त्रां में हमारा एक सीन है, जिसमें स्क्रिप्ट की लाइनें खत्म हो गई थीं, फिर भी नवाज सीन आगे बढ़ा रहे थे। उस पल में मुझे जो लगा, मैंने बस वह किया। जब सीन कट हुआ, तो उन्होंने कहा कि इसे ही अभिनय कहते हैं, जो स्क्रिप्ट से परे हो जब कलाकार किरदार के जैसा हो जाता है।"
गुस्से को लेकर बोलीं प्रिया
फिल्म में एक संवाद में प्रिया से कहा जाता है कि अपने गुस्से को पी जाओ प्रिया को किन बातों पर गुस्सा आता है, जिसे पीना नामुमकिन है। इस पर वह कहती हैं, 'जब कोई झूठ बोलता है, बेईमानी करता है। ऐसे लोगों से चिढ़ होती है। हाँ, फिल्म के पात्र की तरह मैं गुस्से को पी नहीं पाती हूं।

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
चिल्लाकर ही बात करती हूँ। मुझे लगता है कि गुस्से को दबाना नहीं चाहिए।' प्रिया के पति उमेश कामत भी अभिनेता हैं। घर पर दोनों में कौन गुस्सा आसानी से जाहिर करता है। इस पर वह कहती हैं, 'उमेश को कम ही गुस्सा आता है। कोई परेशानी होने पर हम उसको दोहराते नहीं हैं। बाकी वो मेरा गुस्सा अच्छे से मैनेज करते हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।