Costao के किरदार की इस बात को पसंद करते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है फिल्म
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का नाम बॉलीवुड के दमदार एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इन दिनों वह कोस्टाओ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का प्रमोशन करने में एक्टर बिजी चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने बताया है कि मूवी के किरदार की क्या बात उन्हें सबसे अच्छी लगी है। आइए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनका नाम चुनिंदा कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं, जो किरदार की जरूर को बखूबी निभाना जानते हैं। फिल्मी दुनिया से जुड़े मुद्दों पर एक्टर खुलकर अपनी बात रखने के लिए भी जाने जाते हैं। बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी उनका काम तारीफ के काबिल है।
इन दिनों नवाजुद्दीन अपनी अपकमिंग फिल्म कोस्टाओ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो ओटीटी पर रिलीज होगी। इसके प्रमोशन में एक्टर बिजी चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने बताया कि इस मूवी के किरदार की क्या बात उन्हें अच्छी लगती है।
कोस्टाओ की इस बात पर फिदा हुए नवाजुद्दीन
जब फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार किसी किरदार को निभाते हैं, तो उन्हें उसकी कुछ विशेषताएं जरूर प्रभावित करती हैं। जब बात नवाजुद्दीन जैसे अभिनेता की हो, जो किरदार में गहराई से प्रवेश करना जानते हैं, तो संभावना बढ़ जाती है कि उन्होंने जरूर उससे कुछ सीखा होगा।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Costao Trailer: सोने की तस्करी रोकने आ रहा कोस्टाओ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस रोल में देख उड़े फैंस के होश
मिड डे को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्हें कोस्टाओ फिल्म के किरदार की किस बात ने आकर्षित किया। इस बारे में उन्होंने कहा, कोस्टाओ की लगातार हंसी और उसके पीछे छिपी गहरी भावनाओं के बीच का दिलचस्प अंतर था। इसके अलावा, एक्टर ने अधिकारी की बहादुरी की भी तारीफ की है। उनका कहना है कि भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ कस्टम अधिकारी ने जिस हिम्मत के साथ लड़ाई लड़ी, वह उससे काफी प्रभावित हुए।
Photo Credit- IMDb
एक्टिंग को लेकर क्यों डरते हैं नवाजुद्दीन?
अभिनेता ने अभिनय के बारे में बात करते हुए बताया कि 'बढ़ते अनुभव के साथ ही एक्टिंग को लेकर उनका डर भी बढ़ गया है, क्योंकि उन्हें इस बात का एहसास होता है कि अभी काफी कुछ खोजना बाकी है। एक दृश्य को देखने के हजार अलग-अलग तरीके होते हैं और उन संभावनाओं की तलाश करने की यात्रा एक्टर को सबसे ज्यादा मजेदार लगती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।