Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Costao Trailer: सोने की तस्करी रोकने आ रहा कोस्टाओ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस रोल में देख उड़े फैंस के होश

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 04:03 PM (IST)

    कोस्टाओ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी 1990 के दशक के गोवा में सेट की गई एक रोमांचक थ्रिलर है। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कोस्टाओ फर्नांडिस की भूमिका निभाई है जो एक भ्रष्ट व्यवस्था में भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ़ लड़ने के लिए पूरा जोर लगा देता है। फिल्म 1 मई को जी 5 पर रिलीज होगी।

    Hero Image
    कोस्टाओ ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म कोस्टाओ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। निर्माताओं ने हाल ही में एक दिलचस्प ट्रेलर जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे नवाजुद्दीन का किरदार न केवल गोवा में सबसे बड़े सोने की तस्करी को रोकने का प्रयास करता है, बल्कि उसी सिस्टम से भी लड़ता है जिसकी वह सेवा करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने की तस्करी का भंडाफोड़ करेंगे नवाजुद्दीन

    नवाजुद्दीन ने फिल्म में कॉस्टाओ फर्नांडीस की भूमिका निभाई है, जो एक कस्टम अधिकारी है, जिसने 1990 के दशक में गोवा के सबसे शक्तिशाली तस्करी सिंडिकेट का सामना किया था। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे वह सोने की तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ करने की योजना बनाता है, लेकिन अपने ही सिस्टम से धोखा खा जाता है। उस पर हत्या का झूठा आरोप लगाया जाता है। फिर वह खुद को भ्रष्ट प्रतिष्ठान और आपराधिक अंडरवर्ल्ड दोनों से लड़ते हुए पाता है। इसके साथ ही वह अपने परिवार की रक्षा करने की भी कोशिश भी करता है।

    यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui के हाथ से निकली 8.3 की रेटिंग वाली सीरीज, डेब्यू के साथ एक्टर ने बना दिया था रिकॉर्ड

    ट्रेलर को शेयर करते हुए ZEE5 ने लिखा, "एक असली हीरो की कहानी, एक कस्टम ऑफिसर जिसने पूरे क्राइम नेटवर्क को हिलाकर रख दिया। यह सिर्फ एक लड़ाई नहीं है। यह बलिदान पर बनी विरासत है।"

    फैंस ने कमेंट सेक्शन में जाहिर की खुशी

    वहीं फैंस अपने फेवरेट एक्टर को देख कमेंट सेक्शन में अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,"पुराने नवाजुद्दीन वापस आ गए हैं। अब यह मजेदार होगा।" दूसरे ने कहा, "नवाजुद्दीन सर आग हैं।" तीसरे ने लिखा, "सच में मैंने अब तक जो बेहतरीन प्रदर्शन देखे हैं, उनमें से एक। ट्रेलर में जो झलक दिख रही है, वह फिल्म में अभी तक जो देखने को मिला है, उसके मुकाबले कुछ भी नहीं है! बहुत उत्साहित हूं।" एक अन्य ने लिखा, "डायलॉग बहुत अच्छे हैं! जीनियस।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    कोस्टाओ को निर्देशक सेजल शाह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में प्रिया बापट, किशोर कुमार जी, गगन देव रायर और हुसैन दलाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 1 मई को ज़ी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: 'इतनी खूबसूरत है पता नहीं था... 'Aaliyah Kashyap की शादी में दुल्हन पर भारी पड़ी Nawazuddin Siddiqui की बेटी