What! क्या कभी नहीं आएगा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का तीसरा पार्ट? नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बता दी अंदर की बात
अनुराग कश्यप की निर्देशित गैंग्स ऑफ वासेपुर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम को भी पसंद किया जाता है। इसके दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं लेकिन लोगों को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है। अब एक्टर ने खुद इसकी संभावना पर बात की है। आइए जानते हैं कि गैंग्स ऑफ वासेपुर 3 (Gangs of Wasseypur 3) पर उनका क्या कहना है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक अनुराग कश्यप अक्सर चर्चा में रहते हैं। फिल्मों के अलावा वह बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। डायरेक्टर से अक्सर उनकी हिट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के बारे में सवाल किया जाता है। इसके दो पार्ट आ चुके हैं, लेकिन तीसरे पर तलवार लटकी हुई है। मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकरों के काम की इसमें खूब सराहना की गई। अब फैजल खान की भूमिका निभाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन ने इसके अपकमिंग पार्ट की संभावना पर खुलकर बात की है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur 3) के तीसरे पार्ट को लेकर अफवाहें भी अक्सर सुनने को मिलती हैं, जिसके बाद सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट बढ़ जाती हैं, लेकिन हासिल कुछ नहीं होता। मिड डे को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म के तीसरे पार्ट पर चल रही अफवाहों के बारे में बात की।
फिल्म के तीसरे पार्ट पर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी?
कोयला माफिया से ग्रस्त वासेपुर में राजनीति, गुंडागर्दी और बदले की भावना को दिखाया गया है। अनुराग कश्यप की निर्देशित इस फिल्म का तीसरा पार्ट आने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। ऐसा हमारा नहीं, बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है। एक्टर ने कहा, 'अनुराग इस फिल्म को नहीं बनाएंगे और वह इसमें अभिनय नहीं करेंगे।'
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui के हाथ से निकली 8.3 की रेटिंग वाली सीरीज, डेब्यू के साथ एक्टर ने बना दिया था रिकॉर्ड
नवाजुद्दीन ने बातचीत के दौरान इस बात को भी स्वीकार किया कि उन्हें अक्सर गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के किरदार से जुड़े रोल अक्सर ऑफर होते रहते हैं। इतना ही नहीं, कुछ मेकर्स तो फैजल खान के किरदार पर केंद्रित एक फिल्म अलग से बनाने का सुझाव भी दे चुके हैं।
Photo Credit- IMDb
अनुराग कश्यप नहीं बनाएंगे यह फिल्म
हाल ही में अनुराग कश्यप ने भी गैंग्स ऑफ वासेपुर के तीसरे पार्ट के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी। निर्माता ने इससे जुड़ी अफवाहों को खारिज करते हुए बताया था कि बतौर निर्देशक वह अलग-अलग कहानियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने इस बात को साफ कर दिया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के तीसरे पार्ट को बनाने का उनका कोई इरादा नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।