Navya Naveli: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या को नहीं मिल रहे फिल्मों के ऑफर, कहा- 'एक्टिंग में मैं...'
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली को अब तक किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला है। पेशे से आंत्रप्रेन्योर नव्या ने एक्टिंग और अपने करियर को लेकर कई बातें शेयर की। जिसमें उन्होंने अबतक किसी भी फिल्म का ऑफर न आने की बात कही।

नई दिल्ली, जेएनएन। Navya Naveli: महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने एक भी फिल्म न मिलने की बात स्वीकारी है। नव्या ने अपने करियर ऑप्शन के बारे में बात करते हुए बताया कि वो एक्टिंग में बहुत अच्छी नहीं हैं, और अब तक उन्हें कहीं से भी एक्टिंग के लिए ऑफर नहीं आया है। नव्या पेशे से एक आंत्रप्रेन्योर हैं और एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचती हैं।
'मैं एक्टिंग में अच्छी नहीं हूं' - नव्या
नव्या नवेली ने ब्रूट इंडिया में बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मैं सच कहूं तो मैं एक्टिंग में बिल्कुल अच्छी नहीं हूं। मुझे लगता है आपको वो नहीं करना चाहिए जिसमें आप ठीक नहीं हैं।' फिल्मों में अपनी दिलचस्पी के बारे में बताते हुए नव्या ने आगे कहा, 'आपको वो करना चाहिए जिसके लिए आप 100 प्रतिशत पैशनेट हो, और फिल्में वो जगह नहीं है जिसके लिए मैं पैशनेट हूं। मुझे लगता है मैं वो कर रही हूं जो मुझे पसंद है। मैं एक्टिंग में बिल्कुल अच्छी नहीं हूं। मुझे लगता है मैं किसी और फिल्म में अच्छी हूं।'
'मुझे कभी किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला' - नव्या
नव्या ने आगे कहा, 'लोगों को लगता है मुझे कई फिल्मों के ऑफर मिले होंगे, पर ऐसा नहीं है। ये सरप्राइजिंग है, पर मुझे आज तक किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला।'
श्वेता और निखिल की बेटी हैं नव्या
बता दें कि नव्या अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैं। श्वेता की शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से साल 1997 में हुई थी। इसी साल श्वेता ने बेटी नव्या को जन्म दिया। इसके 3 साल बाद श्वेता बेटे अगस्त की मां बनी। बता दें कि एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय नव्या के मामा-मामी हैं।
यह भी पढ़ें: Suhana Khan: सुहाना खान की ग्लैमरस फोटो पर शाह रुख खान के कमेंट ने लूटी लाईमलाइट, पढ़ते ही छूटी फैंस की हंसी
यह भी पढ़ें: Pathaan: फैन ने शाह रुख खान से हनीमून को लेकर पूछा ये अटपटा सवाल, किंग खान के जवाब ने की बोलती बंद
यह भी पढ़ें: Pathaan: ट्रोलर ने पुरानी फोटो पोस्ट कर की शाहरुख को ट्रोल करने की कोशिश, एक्टर ने दिया करारा जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।