Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan: फैन ने शाह रुख खान से हनीमून को लेकर पूछा ये अटपटा सवाल, किंग खान के जवाब ने की बोलती बंद

    Pathaan Actor Shah Rukh Khan Gave Savage Reply To Fans Asking Honeymoon Question During Ask Me Session शाह रुख खान ने पठान की रिलीज से पहले फैंस के साथ आस्क मी सेशन किया और इस दौरान एक फैन ने हनीमून को लेकर एक्टर से सवाल पूछ लिया।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 24 Jan 2023 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    Pathaan Actor Shah Rukh Khan Gave Savage Reply To Fans Asking Honeymoon Question During Ask Me Session, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Actor Shah Rukh Khan Gave Savage Reply To Fans Asking Honeymoon Question During Ask Me Session: शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की स्पाई थ्रिलर फिल्म पठान कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है। अपनी फिल्मों का जबरदस्त प्रमोशन करने के लिए मशहूर शाह रुख ने पठान के साथ अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव किया और इस बार सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख ने किया Ask Me Session

    पठान का फर्स्ट लुक सामने आने से लेकर ट्रेलर रिलीज तक, शाह रुख ने हर बार फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए ही कनेक्ट किया है। एक्टर ने फिल्म को लेकर अभी तक कोई भी पब्लिक इवेंट अटेंड नहीं किया है। अब रिलीज के चंद घंटे पहले भी शाह रुख ने फैंस के साथ आस्क मी सेशन किया। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।

    फैन ने पूछा ये सवाल

    शाह रुख खान के आस्क मी सेशन के दौरान एक फैन ने एक्टर से हनीमून को लेकर एक अटपटा सवाल पूछ लिया। ट्विटर पर सवाल करते हुए फैन ने एक्टर से पूछा, "सर पिछले हफ्ते शादी हुई है मेरी...पहले हनीमून पर जाऊं या पठान देखूं ??"

    शाह रुख ने दिया ये जवाब

    फैन के इस अटपटे सवाल का शाह रुख खाने स्मार्टली जवाब दिया और कहा, "बेटा एक हफ्ता हो गया अभी तक हनीमून नहीं किया। अब पत्नी के साथ जाकर पठान देखो और हनीमून पर बाद में जाना।"

    दीपिका के लिए शाह रुख ने कही ये बात

    शाह रुख खान ने हाल ही में पठान के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स को एक इंटरव्यू दिया था। जहां उन्होंने फिल्म में अपने किरदार से लेकर बेशरम रंग गाने तक, कई सवालों के जबाव दिए थे। बादशाह ने पठान के लिए अपनी को-स्टार दीपिका पादुकोण की भी तारीफ की थी। दीपिका के बारे में बात करते हुए किंग खान ने कहा, "हमे पठान के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी, जो बेशरम रंग जैसे गाने के सीक्वेंस को कर सके और जरुरत पड़ने पर एक्शन सीन भी कर सके, एक लड़के को उठाकर पटक सके, जो उन पर पीछे से हमला करने की कोशिश करे। ये सारी खूबियां दीपिका जैसी एक्ट्रेस में ही मिल सकती थी। फिल्म में वो मुझसे ज्यादा टफ दिख रही हैं।"