नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म पठान के रिलीज होने में महज एक दिन बचा है। इस दौरान भी बॉलीवुड किंग इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। हाल ही में एसआरके ने अपने फैंस के साथ ट्विटर पर  एक सेशन का आयोजित किया। जिसे उन्होंने 'ऑस्क मी एनिथिंग' यानी मुझसे कुछ भी पूछो नाम दिया। इस सेशन में उनके फैंस ने उनसे कई सवाल किए। जिसका शाहरुख ने बड़े ही प्यार से जवाब दिया, लेकिन इस दौरान एक ट्रोलर ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की जिसे शाहरुख ने बड़ा ही करारा जवाब दिया।

शाहरुख ने फैंस के लिए रखा ट्विटर पर सेशन

शाहरुख ने ट्वीट किया, 'पठान को इतना प्यार देने के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई।' जिन्होंने हॉल बुक किए, डांस किया, कटआउट लगाए, प्रार्थना की, कोई बड़ा मुद्दा न बनने में मदद की और इसे एक त्योहार की तरह मनाया। थिएटर में रहना एक खुशी है, मुझे वहां घर जैसा लगता है। 'A quick Ask me anything'। एसआरके के इस ट्वीट के तुरंत बाद उनके फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी। इसी दौरान एक ट्रोलर ने शाहरुख को ट्रोल करने की भी कोशिश की।

ट्रोलर ने की शाहरुख को ट्रोल करने की कोशिश

इस दौरान एक ट्रोलर ने शाहरुख की एक अवॉर्ड शो के दौरान ली गई एक पिक्चर शेयर कर लिखा, 'फम्मे फटाले'। इस तस्वीर में शाहरुख एक महिला के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस ट्वीट में ट्रोलर ने तीन लाफिंग इमोजी का भी यूज किया।

शाहरुख ने दिया करारा जवाब

इस ट्रोलर को शाहरुख ने करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'अरे नहीं नहीं... ये मैं हूं जिसने एक महिला के कपड़े पहने हैं। मैं जानता हूं मैं हर अवतार में अट्रैक्टिव लगता हूं, लेकिन आपको अपने लिए एक बेहतर म्यूज ढूंढना होगा मेरे दोस्त!! आपको गुमराह करने के लिए क्षमा चाहते हूं।'

शाहरुख की इस पोस्ट के बाद यश राज फिल्म्स ने भी एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, 'पठान जब एक महिला के अवतार में होते हैं तो वो किलिंग फिम्मे फटोले लगते हैं। दीपिका पादुकोण को दिल जितने वाले रोल में देखने के लिए तैयार हो जाइए, और एसआरके और बॉलीवुड की अबतक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म देखने के लिए तैयार रहिए।'

रिलीज से पहले बिके 2.75 लाख टिकट

बता दें कि शाहरुख स्टारर और सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान का बज बना हुआ है। ये फिल्म रिपब्लिक डे पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही INOX पर 2.75 लाख टिकट बिक चुके हैं। इससे फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Pathaan: ब्रिटिश फिल्म बोर्ड ने 'पठान' को दिया 12A सर्टिफिकेट, 12 साल तक के बच्चे अकेले नहीं देख सकेंगे फिल्म

यह भी पढ़ें: Pathaan: क्या पठान परिवार के साथ देखने लायक फिल्म है? यूजर के ऐसे सवाल पर शाह रुख खान ने दिया कड़क जवाब

Edited By: Priyanka Joshi