Pathaan: ब्रिटिश फिल्म बोर्ड ने 'पठान' को दिया 12A सर्टिफिकेट, 12 साल तक के बच्चे अकेले नहीं देख सकेंगे फिल्म
फिल्म पठान 25 जनवरी को 100 देशों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में इस फिल्म की रिलीज के पहले ब्रिटिश फिल्म बोर्ड ने इसे 12ए सर्टिफिकेट दिया है। अब इस फिल्म को 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ ही देखने जा सकते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan: शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) ने इस फिल्म को 12ए सर्टिफिकेट दे दिया है। बोर्ड ने 12ए सर्टिफिकेट देने की वजह भी अपनी वेबसाइट पर बताई है।
12ए सर्टिफिकेट देने की ये रही वजह
ब्रिटिश फिल्म बोर्ड ने फिल्म को 12ए सर्टिफिकेट देने की वजह वॉयलेंस, सेक्स, हॉरर और थ्रेट सीन बताई है। फिल्म में गन फायर से खून निकलता दिखाया गया है जो बच्चों के लिए सही नहीं है। वहीं फिल्म में देह व्यापार भी दिखाई गया है जो बच्चों पर गलत प्रभाव छोड़ सकता है। ऐसे में इस फिल्म को 12ए सर्टिफिकेट दिया गया है।
ये वर्ग नहीं देख सकेगा फिल्म
146 मिनट की इस फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जो बच्चों पर गलत प्रभाव छोड़ सकते हैं। ऐसे में फिल्म को 12 साल से कम उम्र के बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है। इस फिल्म को बच्चे अपने माता-पिता के साथ देख सकते हैं। वहीं विदेश में फिल्म को 12ए सर्टिफिकेट मिलने का ये भी मतलब है कि इस फिल्म को बच्चों को दिखाने से पहले माता-पिता को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके बच्चों पर इस फिल्म का कोई दुष्प्रभाव न हो।
फिल्म से एक सीन हटाया गया
बीबीएफसी की वेबसाइट में ये भी खुलासा हुआ है कि इस फिल्म से एक सीन हटाया गया है। हालांकि फिल्म से कौनसा सीन हटाया गया, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
भारत में मिला यूए सर्टिफिकेट
भारत में पठान को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है। यूए सर्टिफिकेट देने से पहले इस फिल्म में 10 कट लगाए गए हैं। इस दौरान फिल्म से दीपिका के कुछ क्लोज-अप शॉट्स हटाए गए और कुछ डायलॉग में भी बदलाव किया गया है।
बता दें कि फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Tiger met Pathan: मिजान ने सलमान-शाहरुख के साथ फोटो की शेयर, फैंस बोले- 'बेहतरीन'
यह भी पढ़ें: Subhash Ghai Birthday Special: एक्टिंग करने आए पर बन गए डायरेक्टर, 16 में से 13 फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर
यह भी पढ़ें: Athiya Shetty Wedding: केएल राहुल संग अथिया के फेरे देख इमोशनल हुए थे सुनील शेट्टी, नम हो गई थी आंखें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।