Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suhana Khan: सुहाना खान की ग्लैमरस फोटो पर शाह रुख खान के कमेंट ने लूटी लाइमलाइट, पढ़ते ही छूटी फैंस की हंसी

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 04:59 PM (IST)

    Suhana Khan शाह रुख खान एक्टिंग के अलावा हाजिरजवाबी के लिए भी मशहूर हैं। मजाकिया अंदाज में कही गई उनकी बात पर अक्सर लोग ठहाके लगाकर हंसते हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी सुहाना की तस्वीरों पर ऐसा कमेंट किया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है।

    Hero Image
    File Photo of Shah Rukh Khan and Suhana Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान अपनी एक्टिंग के अलावा हाजिरजवाबी के लिए भी खूब मशहूर हैं। वह मजाकिया अंदाज में दिए गए जवाब से लोगों को हंसाना नहीं भूलते। फिर बात चाहे उनसे पूछे सवाल की हो या सुहाना और आर्यन खान द्वारा पोस्ट की गई किसी भी फोटो पर किया गया कमेंट हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान भले ही दुनिया वालों के लिए सुपरस्टार हैं, मगर अपने बच्चों के लिए केयरिंग पिता हैं। मगर इसी के साथ किंग खान ने हमेशा अपने फैंस को हाजिरजवाबी और मजेदार कमेंट्स से एंटरटेन किया है। इसी हुनर को बरकरार रखते हुए एक्टर ने हाल ही में अपनी हाजिरजवाबी का लेटेस्ट उदाहरण दिया, जब उन्होंने बेटी सुहाना की तस्वीर पर मजेदार कमेंट किया।

    शाह रुख के कमेंट ने लूट ली लाइमलाइट

    सुहाना खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनका ग्लैमरस और क्लासी लुक काफी पसंद किया गया। उनकी फोटोज पर कई सेलेब ने कमेंट किया, लेकिन इन सबके बीच शाह रुख खान के कमेंट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा।

    सुहाना ने शेयर की यह तस्वीरें

    सुहाना ने तीन फोटो शेयर कीं। इनमें से एक फोटो में उन्होंने ब्लैक बैकलेस गाउन पहना है। दूसरी तस्वीर में गौरी खान शनाया कपूर के साथ में खड़ी हैं। तीसरी फोटो में सुहाना शॉट पिंक ड्रेस पहनी हुई हैं और बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं।

    इन सारी तस्वीरों पर से ज्यादा ध्यान यूजर्स का शाह रुख खान के कमेंट पर गया। उन्होंने पोस्ट पर लिखा, 'बहुत ही खूबसूरत लग रही हो... घर में जो तुम दिन भर पजामा पहन कर घूमती हो, यह उससे कितना अलग लुक है।' शाह रुख के कमेंट को 1700 से ज्यादा लाइक मिले हैं।

    सुहाना खान वर्कफ्रंट

    सुहाना खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो इस साल उनकी डेब्यू मूवी 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वहीं, 25 जनवरी को शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Pathaan: पठान विवाद पर बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा-कौन शाह रुख खान? भड़के फैंस ने दिया यह जवाब

    यह भी पढ़ें: Pathaan: ट्रोलर ने पुरानी फोटो पोस्ट कर की शाहरुख को ट्रोल करने की कोशिश, एक्टर ने दिया करारा जवाब