Nana Patekar से पैरों की मसाज करवाते थे 'कोयला' के 'वेदजी', पक्की दोस्ती के बाद भी क्यों देते थे सिर्फ 5 रुपए?
हाउसफुल-5 (Housefull 5) अभिनेता नाना पाटेकर की बॉलीवुड जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं रही है। शुरुआत में जिस अभिनेता ने उनका सबसे ज्यादा साथ दिया वह थे कोयला और यस बॉस जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता अशोक सराफ। नाना पाटेकर ने हाल ही में बताया कि करियर की शुरुआत में अशोक उनसे फूट मसाज करवाए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तिरंगा-क्रांतिवीर और अग्नि शक्ति जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के बेताज बादशाह नाना पाटेकर इंडस्ट्री में अपनी शर्तों पर काम करते हैं। पैसा और शोहरत के बावजूद वह हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जो बहुत ही सादगी से अपनी जिंदगी बिताते हैं।
70 के दशक से लेकर अभी तक नाना पाटेकर लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं और अपनी ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं। नाना इतने बेबाक हैं कि उनके सामने बड़े-बड़े डायरेक्टर और एक्टर भी बोलने से कतराते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, कोयला, यस बॉस जैसी फिल्मों में नजर आए हिंदी और मराठी एक्टर नाना से पैरों की मसाज भी करवाते थे और तो और वह बदले में उन्हें सिर्फ पांच रुपए देते थे। वह ऐसा क्यों करते थे, नीचे स्टोरी में पढ़ें पूरा किस्सा:
नाना पाटेकर से करवाते थे पैरों की मालिश
जल्द ही अक्षय कुमार की हाउसफुल- 5 में नजर आने वाले नाना ने हाल ही में पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि अशोक उनके दोस्त तो हैं ही, लेकिन साथ ही वह इंडस्ट्री में उनके सीनियर भी हैं। इस इवेंट के दौरान नाना पाटेकर ने उस समय को याद किया, जब अशोक सराफ ने उनकी मदद तो की, लेकिन अभिनेता के लिए कुछ ऐसा किया, जो वह कभी नहीं भूल पाए हैं। नाना पाटेकर ने बताया कि,
"जब भी अशोक किसी प्ले के लिए जाता था, तो मैं उसके पैरों और सिर की ऑइल से मसाज करता था और वह बदले में मुझे 5 रुपए देता था। जब हम हमिदाबैची कोठी प्ले में काम कर रहे थे, तो उस समय में मुझे 50 रुपए मिले, जबकि उसे 250 मिले। हम दोनों अक्सर कार्ड खेलते थे, जहां वो मुझसे हार जाता था, ताकि मुझे कुछ एक्स्ट्रा पैसा मिल सके"।
Photo Credit- Instagram
नाना पाटेकर ने बताया कि अशोक सराफ बिना उन्हें बुरा फील करवाए जिस तरह से उनकी मदद करते थे, वह सब समझते थे, लेकिन उस दौरान वह बहुत ही फाइनेंशियल चीजों से गुजर रहे थे।
इन हिंदी फिल्मों से छाए अशोक सराफ
एक समय पर अशोक सराफ का हिंदी फिल्मों में सिक्का बोलता था। उनकी कॉमेडी टाइमिंग इतनी बेहतर थी कि मेकर्स के लिए वह चेरी ऑन द केक का काम करते थे।
हालांकि, वक्त के साथ उन्होंने हिंदी सिनेमा से दूरी बनाकर मराठी फिल्मों पर काफी फोकस किया। उन्हें वहां का 'महानायक' और 'अशोक सम्राट' भी कहा जाता है। खास बात ये है कि अशोक और नाना पाटेकर की दोस्ती काफी पुरानी है। नाना पाटेकर की हाउसफुल 5 की रिलीज डेट की बात करे तो मूवी 6 जून को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।