Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे 22 मिनट की Nana Patekar की ये फिल्म हुई थी Housefull, 4 करोड़ में बनी मूवी ने की थी आठ गुना ज्यादा कमाई

    Updated: Fri, 02 May 2025 08:26 PM (IST)

    दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ 70-80 के दशक में नहीं थी बल्कि आज की जनरेशन भी उनकी फिल्में काफी पसंद करती है। उनकी 29 साल पहले एक ऐसी ही फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कमाई कर सारे रिकॉर्ड ब्रेक किए थे।

    Hero Image
    नाना पाटेकर की इस फिल्म ने तोड़े थे कई रिकॉर्ड/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नाना पाटेकर हिंदी सिनेमा के वह अभिनेता हैं, जो किसी भी किरदार को खुद में बहुत ही खूबी से उतार लेते हैं। असल जिंदगी में वह जितने बेधड़क इंसान है, वह स्क्रीन पर उनकी मूवीज में भी नजर आता है। उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर उनके एक्सप्रेशन और उनका स्टाइल सबसे अनोखा है, यही वजह है कि वह जो भी किरदार निभाते हैं, वह फैंस के दिलों में उतर जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 1978 में फिल्म 'गमन' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले नाना पाटेकर जल्द ही अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'हाउसफुल-5' (Housefull-5) से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। हालांकि, 'वनवास' के बाद अभिनेता के फिर से स्क्रीन पर लौटने से पहले हम अपने इस आर्टिकल में आपको उनकी उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बजट से आठ गुना ज्यादा कमाई की थी। 

    29 साल पहले थिएटर में आई फिल्म हुई थी हाउसफुल 

    29 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई नाना पाटेकर की इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म को देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी थी कि कई-कई दिनों तक शोज हाउस फुल गए थे। 15 मार्च 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म का टाइटल था 'अग्नि साक्षी'। मूवी में नाना के साथ मनीषा कोईराला और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

     

    Photo-Imdb

    क्या है फिल्म की कहानी?

    फिल्म की कहानी एक ऐसे पति की है, जो साइको होता है और हर वक्त अपनी पत्नी पर शक करता है। फिल्म में नाना पाटेकर ने विश्वनाथ, मनीषा कोईराला ने मधु और शिवांगी और जैकी श्रॉफ ने सूरज का किरदार अदा किया है। सूरज और शिवांगी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए एक्साइटेड होते है, लेकिन तभी विश्वनाथ आकर ये दावा करता है कि शिवांगी उनकी पत्नी मधु है। हालांकि, सूरज उस पर यकीन नहीं करता।

    यह भी पढ़ें: मटन खिलाकर Nana Patekar ने प्रोड्यूसर से धुलवाए थे बर्तन, Hera Pheri एक्टर Paresh Rawal ने बताया किस्सा

    जब अचानक एक दिन सब पार्टी कर रहे होते हैं, तो उस समय शिवांगी को वह समय याद आता है, जब उसने विश्वनाथ से शादी की थी। सूरज के शादी की वीडियो देखने के बाद भी यकीन न करने पर विश्वनाथ मधु को किडनैप कर लेता है और उसे बहुत टॉर्चर करता है, जिससे वह ये स्वीकार कर लेती है कि वही मधु है और ऐसे ही फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। 

    Photo Credit- Imdb

    4 करोड़ के बजट में बनी अग्नि साक्षी ने कमाए थे इतने करोड़

    अग्नि साक्षी साल 1996 में तकरीबन 4 करोड़ के बजट में बनी फिल्म थी, जिसका निर्देशन पार्थो घोष ने किया था और मूवी की कहानी रणबीर पुष्प और हृदय लानी ने लिखी थी। इस फिल्म का म्यूजिक नदीम-श्रवण ने दिया था। 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 29 साल पहले 31 करोड़ का बिजनेस किया था और सुपरहिट हुई थी। IMDB ने मूवी को 6.2 की रेटिंग दी है। अगर आप नाना पाटेकर की इस सुपरहिट फिल्म को मिस नहीं करना चाहते, तो इसे  ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: कारगिल में जंग छिड़ी तो एक्टिंग छोड़ सेना में शामिल हुआ था 'सिनेमा का क्रांतिवीर'; LOC पर संभाला था मोर्चा