Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vanvaas OTT Release: ओटीटी पर 'वनवास' लेकर आ रहे हैं नाना पाटेकर, नोट कर लें स्ट्रीमिंग डिटेल्स

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 05:42 PM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के फिल्मी किरदार लोगों के दिलों में बसते हैं। वेलकम में उनके उदय भाई के डायलॉग्स का जिक्र तो हमेशा होता है। हाल ही में बाप और बेटे के रिश्ते को दिखाने वाली फिल्म वनवास सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थिएटर के बाद अब फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Vanvaas OTT Release) पर उतारा जा रहा है।

    Hero Image
    वनवास की ओटीटी रिलीज डेट से उठा पर्दा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्में लोगों को खास मैसेज देने का काम करती हैं। उन्होंने अपने करियर में लोगों का मनोरंजन करने वाली मूवीज भी की हैं, लेकिन इन दिनों एक्टर जरूरी विषयों से जुड़ी फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं। 20 दिसंबर 2024 को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म वनवास सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। थिएटर के बाद अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाना पाटेकर के फैंस ने फिल्म को थिएटर में जरूर देख लिया होगा, लेकिन ओटीटी पर भी मूवी को देखने का अपना अलग मजा होता है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी वनवास को क्रिटिक्स और फैंस की तारीफ जरूर मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई बड़ा रिकॉर्ड कमाई के मामले में नहीं बना पाई।

    वनवास की कहानी क्या है?

    इस मूवी में नाना पाटेकर ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया है और कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमती है। अभिनेता का किरदार उस समय अकेलापन महसूस करता है, जब उसकी पत्नी की मृत्यु हो जाती है। इतना ही नहीं, वह डिमेंशिया का शिकार हो जाता है। जब वह अपनी संपत्ति को दान करने का फैसला लेता है, तो उसके बच्चे उसे वाराणसी में छोड़कर चले जाते हैं। जहां उनकी मुलाकात एक अजनबी से होती है, जिसका किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है। इसके बाद वह नाना के किरदार को उसके परिवार से मिलवाने की कोशिश में लग जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    ये भी पढ़ें- Vanvaas Review: फुल मार्क्स से पास हुई Nana Patekar की 'वनवास', आंखें नम कर देगी इमोशनल कहानी

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    वनवास को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। इसका आधिकारिक पोस्टर भी जारी किया जा चुका है। इससे पता चल गया है कि आप जी5 पर फिल्म को 14 मार्च 2025 से देख पाएंगे।

    पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया, 'जो पराए भी न करें, अगर वो अपने कर जाएं, तो अपनों से बड़ा पराया कौन? वनवास 14 मार्च को जी5 पर आ रही है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    फिल्म की स्टार कास्ट

    वनवास के कास्ट के बारे में करें, तो इसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और राजपाल यादव अहम किरदार की भूमिका में हैं। इस मूवी की कहानी को अनिल शर्मा, सुनील सिरवैया और अमजद अली ने मिलकर लिखा है। वहीं, निर्देशन की जिम्मेदारी अनिल शर्मा ने ही निभाई है। थिएटर के बाद अब ओटीटी पर फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।

    ये भी पढ़ें- Vanvaas-Mufasa Box Collection Day 5: लाखों में सिमटा वनवास का कलेक्शन, 'नन्हे मुफासा' की दहाड़ भी नहीं दिखा पाई जादू