Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munna Bhai M.B.B.S की 'चिंकी' का बदल गया पूरा लुक, 22 साल बाद ऐसी दिखती हैं संजय दत्त की हीरोइन

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    Munna Bhai MBBS Actress: निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में ब्लॉकबस्टर फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस  को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। संजय दत्त स्टारर इस मूवी में चिंकी उर्फ डॉ. सुमन अस्थाना का किरदार अभिनेत्री ग्रेसी सिंह (Gracy Singh Look) ने निभाया था। 22 साल बाद ग्रेसी का लुक पूरी तरह से बदल गया है।

    Hero Image

    मुन्ना भाई एमबीबीएस की अभिनेत्री (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता संजय दत्त के एक्टिंग करियर की सबसे शानदार मूवी के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मुन्ना भाई एमबीबीएस का नाम जरूर शामिल होता है। साल 2003 में निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और ये मूवी बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर साबित हुई। मुन्ना भाई और सर्किट के किरदार खूब फेमस हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी डॉ. सुमन अस्थाना की भूमिका में नजर आने वालीं एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की थी। लेकिन 22 साल बाद अब ग्रेसी का लुक पूरी तरह से बदल गया है, उनकी लेटेस्ट फोटो देख आप हैरान हो जाएंगे। 

    अब ऐसी दिखती हैं ग्रेसी सिंह

    संजय दत्त संग मुन्ना भाई एमबीबीएस में ग्रेसी सिंह ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता था। चिंकी यानी डॉ. सुमन अस्थाना के रोल में वह काफी जची थीं।

    gracysingh

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- Na Kajre Ki Dhar एक्ट्रेस की 31 साल बाद बदल गई पूरी काया, लेटेस्ट लुक देख मसलने लगेंगे आंखें

    उनकी बेबाक खूबसूरत और कमाल की स्माइल किसी का भी दिल जीतने का काम करती है। लेकिन समय के साथ अब ग्रेसी सिंह का लुक और अंदाज पूरी तरह से बदल गया है। 

    gracysingh (1)

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    45 वर्षीय ग्रेसी अब पूरी तरह से बदल गई हैं। बढ़ती उम्र का असर उन पर साफ नजर आ रहा है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि अब तक उनके चेहरे का नूर का कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी सादगी से अब भी वह फैंस का दिल जीतने का काम करती हैं।

    gracysingh (2)

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो ग्रेसी सिंह फिल्म इंडस्ट्री के वह अभिनेत्री हैं, जो सरल और सादगी से हर किसी को इंप्रेस कर सकती हैं। 

    ग्रेसी सिंह ने नहीं की शादी

    अभिनेत्री ग्रेसी सिंह अब भी कुंवारी हैं और उन्होंने शादी नहीं रचाई है। इसके पीछे की वजह क्या है, इसके बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। गौर किया जाए उनके एक्टिंग करियर की तरफ तो मुन्ना भाई एमबीबीएस से स्टार बनने वालीं ग्रेसी ने कई शानदार मूवीज में काम किया, जिनकी लिस्ट इस प्रकार हैं-

    • लगान

    • गंगाजल

    • मुस्कान

    • अरमान

    • देख भाई देख

    इन मूवीज के अलावा ग्रेसी ने लंबे समय तक टीवी इंडस्ट्री में काम किया है। उनके पॉपुलर टीवी शो का नाम संतोषी मां था।

    यह भी पढ़ें- पापा कहते हैं की 'स्वीटी खन्ना' का इतना बदल गया लुक, फिल्म लाइन छोड़ अब करती हैं ये नौकरी