Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    77 साल की Mumtaz की ब्यूटी के आगे फेल शिल्पा- उर्मिला, एक्ट्रेस का रैम्प वॉक लुक देख Rekha ने बजाईं तालियां

    बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाली दिग्गज अदाकारा मुमताज (Mumtaz) ने 77 साल की उम्र में रैम्प पर ऐसा जलवा बिखेरा कि यंग हीरोइनें ही नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) भी दंग हो गईं। मुमताज को रैम्प वॉक करते हुए देख रेखा ने ऐसा रिएक्शन दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 04 Mar 2025 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    रैम्प वॉक पर चला 77 साल की मुमताज का जादू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार मुमताज (Mumtaz) आज भले ही बड़े पर्दे से गायब हैं, लेकिन उनकी हालिया अपीयरेंस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। 77 साल की उम्र में मुमताज ने अपने रैम्प वॉक से फैंस के होश उड़ा दिए। उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मुमताज एक फैशन इवेंट में बतौर शोस्टॉपर आईं। उन्होंने देश के दिग्गज फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की शोस्टॉपर बनकर रैम्प पर अपनी खूबसूरती का झलवा बिखेरा। रैम्प पर कई यंग और दीवा एक्ट्रेसेज थीं, लेकिन मुमताज की एंट्री ने सभी को खड़े होकर तालियां बजवाने पर मजबूर कर दिया।

    मुमताज को देख रेखा ने बजाईं तालियां

    यूलिया वंतूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैशन इवेंट से मुमताज की झलकियां शेयर की हैं। 77 साल की उम्र में अपना चार्म और कॉन्फिडेंट लिए मुमताज जब रैम्प पर उतरीं तो सबकी निगाहें अपनी ओर कर लिया। उनकी खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं था। जैसे ही मुमताज रैम्प पर आईं तो एक्ट्रेस रेखा खड़ी होकर उनके लिए तालियां बजाने लगीं। फिर बाकी लोग भी उन्हें सम्मान देने के लिए खड़े हो गए।

    यह भी पढ़ें- Mumtaz का नाम सुनते ही इस एक्टर ने छोड़ दी थी फिल्म, हीरोइन को बताया था बी ग्रेड एक्ट्रेस

    मुमताज के आगे फीका हीरोइनों का चार्म

    एक पोस्ट में मुमताज को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, एक्ट्रेसेज उर्मिला मातोंडकर, शिल्पा शेट्टी और खुशी कपूर के साथ रैम्प पर वॉक करते हुए देखा जा सकता है। मुमताज की झलक देख कोई भी कह सकता है कि 77 साल की एक्ट्रेस बाकी हीरोइनों पर भारी पड़ गईं। वह खुशी और उर्मिला का हाथ थामे हुए रैम्प पर आईं।

    मुमताज का रैम्प वॉक लुक

    मुमताज ने रैम्प वॉक के लिए मॉडर्न आउटफिट को छोड़ साड़ी में जलवा बिखेरा। फ्लोरल ब्लैक साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज में वह कहर ढहा रही थीं। उन्होंने अपना लुक ज्वेलरी, खुले बाल और न्यूड मेकअप से पूरा किया। वहीं, खुशी कपूर थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं जिसमें वह स्टनिंग लग रही थी। वहीं उर्मिला मातोंडकर को रेड आउटफिट में देखा गया। उनका ग्लैमर अवतार भी काबिल-ए-तारीफ था। शिल्पा भी व्हाइट आउटफिट में कमाल लग रही थीं। उन्होंने साड़ी में हुस्न का जलवा बिखेरा। यूलिया वंतूर ने इन पोस्ट को शेयर करते हुए मुमताज की तारीफ की है। 

    यह भी पढ़ें- जब मुमताज ने बचाई थी Rajesh Khanna की जान! शूटिंग के दौरान सुपरस्टार के लिए मसीहा बनी थीं एक्ट्रेस