Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mohammed Rafi का ये गाना गाकर करें अपने प्यार का इजहार, 45 साल पुराने गीत को YouTube पर मिले 26M व्यूज

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 07:45 PM (IST)

    'बॉलीवुड के तानसेन' कहे जाने वाले Mohammed Rafi का वैसे तो हर गाना ही बेहतरीन है लेकिन एक ऐसा गाना है जो 45 साल पहले रिलीज हुआ था और आज भी फैंस उसे उत ...और पढ़ें

    Hero Image

    मोहम्मद रफी के इस गाने से करें प्यार का इजहार

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद रफी ने हिंदी सिनेमा को कई गाने दिए हैं जिनमें से कई गीत ऐसे हैं जो आज भी सदाबहार हैं। इन्हीं में से एक ऐसे गाने की हम बात करने जा रहे हैं जो 45 साल पहले रिलीज हुआ था। इस गाने को यूट्यूब पर 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिससे पता चलता है कि आज की जनरेशन भी इस गीत को कितना पसंद करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने से करें अपने प्यार का इजहार

    मोहम्मद रफी ने इस गाने को आवाज दी है और इसकी म्यूजिक डायरेक्टर उषा खन्ना है वहीं लिरिक्स निदा फाजिल ने लिखे हैं। इस गाने को राज बब्बर और रंजीता पर फिल्माया गया है। गाने के लिरिक्स बहुत खूबसूरत हैं। अगर आप अपने प्यार का इजहार करने में हिचकिचाते हैं तो इस गाने को अपने पार्टनर के लिए गुनगुना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- कभी अमिताभ के प्यार के लिए तड़पीं... अब उनके नाती अगस्त्य नंदा को देखते ही Rekha ने लगाया गले, वीडियो वायरल

    कौन सा है ये गाना

    अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस गाने की बात कर रहे हैं। का यह गाना 1980 की फिल्म 'आप तो ऐसे ना थे' फिल्म का है। इसके लिरिक्स हैं- तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है... जहां भी जाऊं ये लगता है तेरी महफिल है। (Tu Is Tarah Se)। इस गाने को मोहम्मद रफी, हेमलता और मनहर उधास ने आवाज दी है।

    rafi

    क्या है फिल्म की कहानी

    आप तो ऐसे ना थे फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी जिसे अम्बरिश सांगल ने डायरेक्टर किया था। इसमें राज बब्बर, रंजीता कौर, दीपक पाराशर, मदन पूरी और ओम शिवपुरी ने काम किया था। फिल्म की कहानी में फर्नीचर की दुकान के मालिक विजय को वर्षा से प्यार है। लेकिन, विजय की जिंदगी में तब बड़ा बदलाव आता है जब वर्षा उसके दोस्त विक्रम से शादी करने का फैसला करती है, जो एक अमीर आदमी है और उसे बेहतर जिंदगी देने का वादा करता है।

     

    यह भी पढ़ें- Mohammed Rafi को किसने बनाया 'बॉलीवुड का तानसेन', संगीत के जादूगर था ये म्यूजिक डायरेक्टर