Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिखा खुदकुशीः डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करेगी पुलिस!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2015 09:55 AM (IST)

    फिल्म 'बीए पास' की एक्ट्रेस शिखा जोशी की खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने उसी इंसान के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया है जिसका नाम एक्ट्रेस ने मरने से पहले लिया था। शिखा के गला काटने के बाद उनकी रूममेट

    मुंबई। फिल्म 'बीए पास' की एक्ट्रेस शिखा जोशी की खुदकुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने उसी इंसान के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया है जिसका नाम एक्ट्रेस ने मरने से पहले लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस शिखा ने तीन बार की थी गला काटने की कोशिश

    शिखा के गला काटने के बाद उनकी रूममेट ने एक वीडियो तैयार किया था जिसमें खून से लथपथ शिखा ने खुदकुशी के लिए कॉस्मैटिक सर्जन डॉ. विजय शर्मा और कुछ 'शादीशुदा मर्दों' को जिम्मेदार ठहराया था। वर्सोवा पुलिस ने कहा है कि अगर शिखा का परिवार शिकायत दर्ज कराता है तभी वो आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करेंगे।

    जबकि शिखा के परिवार ने मुंबई आने से ये कहते हुए इंकार कर दिया है कि डॉक्टर से उन्हें अपनी जान का खतरा है। परिवार का कहना है कि वो मुंबई जाने की बजाए दिल्ली पुलिस से संपर्क करेंगे।

    डॉ. विजय शर्मा का पक्ष

    कल पुलिस को दिए बयान में डॉ. शर्मा ने कहा, 'मैं शिखा से पहली बार 2005 में मिला था, जब वो ब्रेस्ट और पेट की सर्जरी के लिए मेरे खार क्लिनिक पर आईं थी। उन्होंने सारी औपचारिकताएं पूरी की थी और सर्जरी के लिए पेमेंट भी की थी। मैंने उन्हें इस प्रक्रिया के लिए पांच साल की वॉरंटी भी दी थी।'

    शर्मा ने कहा कि शिखा 2011 में उनके पास वापस आईं और कहा कि वो उनकी दोबारा सर्जरी करें और उसके लिए उनसे पैसे न मांगें। शर्मा का कहना है कि जब उन्होंने एक्ट्रेस से पैसे मांगे तो उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया। सर्जन का आरोप है कि शिखा और उनके भाई ने केस वापस लेने के लिए 2 करोड़ रुपये मांगे थे।

    शर्मा ने पुलिस को आगे बताया कि शिखा ने 2012 में भी आत्महत्या की कोशिश की थी और उस वक्त भी उनपर ही आरोप लगाया था। शर्मा ने कहा, 'शिखा की खुदकुशी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।'

    खुदकुशी से 3 घंटे पहले शिखा ने पोस्ट की थी ये फोटो

    'ये खुदकुशी नहीं हत्या है'

    शिखा के परिवार ने मेडिकल रिपोर्ट को मानने से इंकार करते हुए कहा कि ये खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या है। एक्ट्रेस के भाई विशेष ने मिड डे से कहा कि खुदकुशी की बात बकवास है और उनकी रूममेट मधु भारती ने ही डॉक्टर के कहने पर उनकी बहन की हत्या की है।

    उन्होंने कहा, 'डॉ. शर्मा के कहने पर मधु ने शिखा की हत्या की। डॉ. शर्मा और बाकी लोगों से मेरी जान को खतरा है। मैं मुंबई तभी आउंगा जब पुलिस मुझे सुरक्षा देने का वादा करेगी।'

    अगर शिखा के परिवार का कोई सदस्य पुलिस से संपर्क नहीं करता है तो पुलिस मधु की तरफ से बनाई गई वीडियो को फोरेंसिक टेस्ट के लिए भेजेगी और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कोई एक्शन लेगी। वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'हम अपने लीगल सेल से भी सलाह लेंगे कि आगे क्या कार्रवाई की जाए।'

    'अभिनेत्री शिखा जोशी की मौत के लिए उनकी रूममेट जिम्मेदार'

    comedy show banner
    comedy show banner