Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अभिनेत्री शिखा जोशी की मौत के लिए उनकी रूममेट जिम्‍मेदार'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 19 May 2015 12:01 PM (IST)

    फिल्‍म अभिनेत्री शिखा जोशी के आत्‍महत्‍या मामले में नया मोड़ सामने आया है। शिखा जोशी के भाई ने उनकी मौत के लिए उनकी रूममेट मधु हर्ती को जिम्‍मेदार ठहराया है। उनका कहना है, 'मेरी बहन को बचाया जा सकता था। उनकी रूममेट दो मिनट का वीडियो बनाने की बजाय उन्‍हें

    मुंबई। फिल्म अभिनेत्री शिखा जोशी के आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। शिखा जोशी के भाई ने उनकी मौत के लिए उनकी रूममेट मधु हर्ती को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है, 'मेरी बहन को बचाया जा सकता था। उनकी रूममेट दो मिनट का वीडियो बनाने की बजाय उन्हें तुरंत किसी अस्पताल ले जा सकती थी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'बीए पास' की अभिनेत्री ने की आत्महत्या!

    उधर, मधु हर्ती का कहना है कि उन्हें डर था कि कहीं इस घटना के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ना ठहरा जाए। इसीलिए उन्होंने शिखा जोशी का दो मिनट का वीडियो बनाया। आपको बता दें कि 40 वर्षीय शिखा जोशी ने मुंबई के वरसोवा इलाके में स्थित एक फ्लैट में आत्महत्या कर ली। उन्होंने वर्ष 2012 में आई फिल्म 'बीए पास' में छोटी सी भूमिका निभाई थी। वह एक मॉडल भी थीं।

    शिखा जोशी की रूममेट ने जाे दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया है, उसमें वह आत्महत्या जैसा कदम उदम उठाने के लिए एक डॉक्टर और कुछ अन्य शादीशुदा पुरुषों को जिम्मेदार ठहराती नजर आ रही हैं। इसके बाद उनकी रूममेट कुछ अन्य के साथ उन्हें पास स्थित कोकिलाबेन अस्पताल ले गई। पुलिस से शिकायत में उनके भाई विशेष जोशी ने उनकी रूममेट पर उन्हें देर से अस्पताल ले जाने का आरोप लगाया है।

    दिल के रिश्तों के इर्दगिर्द घूमती है 'दिल धड़कने दो' की कहानी

    बताया जा रहा है कि शिखा जोशी काम न होने की वजह से डिप्रेशन में थीं। जब उन्हें अस्पताल ले जाते हुए पूछा गया कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, तो उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है। गौरतलब है कि वह 2011 में तब विवादों में भी आई थीं, जब उन्होंने अपना ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी करने वाले डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

    comedy show banner
    comedy show banner