खुदकुशी से 3 घंटे पहले शिखा ने पोस्ट की थी ये फोटो
फिल्म बीए पास की शिखा जोशी ने अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। शिखा काम न मिलने की वजह से लंबे वक्त से डिप्रेशन में बताई जा रही थी। अब शिखा के फेसबुक अकाउंट पर एक ऐसी चीज देखने को मिली है जिससे साफ है कि वो काफी परेशान थी।
मुंबई। फिल्म बीए पास की शिखा जोशी ने अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। शिखा काम न मिलने की वजह से लंबे वक्त से डिप्रेशन में बताई जा रही थी।
एक्ट्रेस शिखा ने तीन बार की थी गला काटने की कोशिश
अब शिखा के फेसबुक अकाउंट पर एक ऐसी चीज देखने को मिली है जिससे साफ है कि वो काफी परेशान थी। मरने से तीन घंटे पहले एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक पर अपनी मम्मी और पापा के साथ बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर को उन्होंने अपनी कवर पिक बनाया।
16 मई को पोस्ट की गई इस तस्वीर पर शिखा ने कमेंट किया, 'मैं अपना बचपन फिर से जीना चाहती हूं, जब मेरा परिवार ही मेरी दुनिया थी। अब पूरी दुनिया मेरा परिवार है।'
सोनम कपूर का ट्विटर पर लोगों ने उड़ाया मजाक!
इसके तीन घंटे बाद ही शिखा नहाने के बहाने बाथरूम में गईं और अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने गले को दायीं तरफ से तीन बार काटने की कोशिश की थी लेकिन आखिरकार बायीं तरफ से वो गला काटने में कामयाब हो गईं।
जब उन्होंने गला काटा था और वो बाथरूम में खून से लथपथ पड़ी थी, उस वक्त उनकी रूममेट ने एक वीडियो शूट कर लिया था, जिसमें शिखा ने अपनी मौत के लिए डॉ. शर्मा और शादीशुदा मर्दों को जिम्मेदार ठहराया है जिन्होंने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।