Move to Jagran APP

Joram On OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की 'जोरम', जानिए- कहां स्ट्रीम हो रही फिल्म

Joram On OTT मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। इसी साल जोरम ने बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड अपने नाम किया था। अब मनोज बाजपेयी ने फैंस के लिए फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि आप इस फिल्म को किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Published: Fri, 02 Feb 2024 02:00 PM (IST)Updated: Fri, 02 Feb 2024 08:58 PM (IST)
मनोज बाजपेयी की फिल्म जोरम की ओटीटी पर दस्तक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Manoj Bajpayee Joram OTT Release: अगर इस वीकेंड आप घर बैठे किसी थ्रिलर फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो आपको अपनी वॉच लिस्ट में मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' (Joram) को जरूर शामिल कर लेना चाहिए। 

loksabha election banner

8 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जोरम' भले ही 'एनिमल' (Animal) और 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) की सुनामी में बह गई हो, लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से इसे खूब सराहना मिली थी। बॉक्स ऑफिस पर डूबी इस फिल्म को जिसने भी देखा, तारीफें ही कीं। 

किस ओटीटी पर आई जोरम?

थिएटर्स के बाद फिल्म को ओटीटी पर उतार दिया गया है। शुक्रवार को मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए 'जोरम' की ओटीटी रिलीज की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है। मनोज ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आपकी पसंदीदा सर्वाइवल थ्रिलर अब अमेजन प्राइम पर आ गई है।"

यह भी पढ़ें- Joram Review: सरवाइवल ड्रामा में मनोज बाजपेयी की अदाकारी का नया आयाम, इमोशनल करती है 'जोरम' की कहानी

साल 2023 की बेस्ट फिल्म बनी जोरम

मनोज बाजपेयी की 'जोरम' को इसी साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला है। 'जोरम' एक ऐसे पिता की कहानी है, जो जान बचाने के लिए अपनी बच्ची को लेकर भाग रहा है। अपना गांव छोड़ बीवी और बच्ची के साथ वह शहर चला जाता है, लेकिन अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता है। उसकी बीवी की हत्या हो जाती है और अपनी व बेटी की जान बचाने के लिए वह दर-दर भटकता है। 

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ स्मिता तांबे, राजश्री देशपांडे, मोहम्मद जीशान अय्यूब और तनिष्ठा चटर्जी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है।

यह भी पढ़ें- Joram: 'जोरम' को मिली ऑस्कर लाइब्रेरी में एंट्री, Manoj Bajpayee बोले- नहीं करता वेलिडेशन के लिए काम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.