Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heeramandi: शेखर सुमन के साथ इंटीमेट सीन पर बोलीं Manisha Koirala, 'मुझे पूरी तरह से नहीं पता था...'

    Updated: Tue, 07 May 2024 05:35 PM (IST)

    ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार में मनीषा कोइराला अपनी एक्टिंग से वाहवाही लूट रही हैं। तवायफ के किरदार में उनका लुक लोगों को पसंद आया है। इसी के साथ शो में शेखर सुमन का रोल और डायलॉग डिलिवरी ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। हीरामांडी चर्चा में है। इस बीच इन दो एक्टर्स की एक सीन चर्चा में है।

    Hero Image
    मनीषा कोइराला और शेखर सुमन. फोटो क्रेडिट- एक्स प्लेटफॉर्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सज चुकी है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) पॉवरफुल रोल में हैं। ये सीरीज तवायफों की कहानी है, जिसमें मनीषा के कैरेक्टर का नाम 'मल्लिकाजान' है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरामंडी' में सबसे उम्रदराज तवायफ का किरदार मनीषा कोइराला का ही है। सीरीज में कुछ ऐसे सीन हैं, जिसमें एडल्ट बातें हैं। ऐसे ही मनीषा का एक सीन शेखर सुमन के साथ है। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मनीषा कोइराला ने बताया कि जिस वक्त उन्हें संजय लीला भंसाली का फोन आया था, वह नेपाल में अपने घर में गार्डनिंग कर रही थीं। 

    चर्चा में शेखर सुमन-मनीषा कोइराला का ये सीन

    मनीषा ने कहा कि उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना छोड़ दिया था। इसके अलावा उन्होंने उस सीन पर भी बात की, जिसमें शेखर सुमन के साथ इंटीमेट कॉन्वर्जेशन थी।

    मनीषा ने बताया कि संजय लीला भंसाली ने उसने कहा था कि उनके लिए अच्छा रोल है। उन्हें बस स्क्रिप्ट पढ़नी है। उन्होंने कहा कि ये सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना छोड़ ही दिया था।

    इंटीमेट कॉन्वर्जेशन पर बोलीं मनीषा कोइराला

    मनीषा से पूछा गया कि उन्हें शेखर सुमन के साथ इंटीमेट कॉन्वर्जेशन के बारे में पता था, तो उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से इस सीन के बारे में नहीं जानती थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि भंसाली जो भी करते हैं, उसमें नया एलिमेंट एड करते हैं। 

    आखिरी वक्त पर बदला पूरा सीन

    इसके पहले शेखर सुमन ने बताया था कि इस सीन को भंसाली ने आखिरी वक्त पर बदला था। सीन में पहले था कि नवाब नशे की हालत में कैरिज में ही बाथरुम करेंगे और फिर मेकआउट करेंगे। इसके बाद सीन को बदला गया। शेखर को कहना था कि ऐसा सीन पहले कभी नहीं शूट हुआ।

    यह भी पढ़ें: 'हीरामंडी' के 'जुल्फिकार अहमद' Shekhar Suman ने थामा बीजेपी का दामन, इस बार ये एक्टर्स भी राजनीति में शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner