मणिरत्नम की Roja के लिए दिलचस्प था मधु का ऑडिशन, रातों-रात बदल गई A.R. Rahman की किस्मत
Roja Movie Facts साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्म का निर्माण किया है। इस दौरान उन्होंने रोजा जैसी एक बेहद शानदार फिल्म बनाई है। इस मूवी में एक्ट्रेस मधु और एक्टर अरविंद स्वामी ने अहम भूमिका अदा की। आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में इस मूवी के रोचक तथ्यों के बारे में बात की जाएगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर्स के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें मणिरत्नम का नाम टॉप पर शामिल होगा। बतौर डायरेक्टर अपने फिल्मी करियर में मणिरत्नम ने एक से बढ़कर एक फिल्म का निर्माण किया है, लेकिन एक्टर अरविंद स्वामी और मधु स्टारर फिल्म 'रोजा' (Roja) ने निर्देशक को खास पहचान दिलाई।
इस मूवी से जुड़ी कई ऐसी बातें जिनके बारे में काफी चर्चा की जाती है। इस बीच आज 'हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से' में मणिरत्नम की 'रोजा' के बारे में विस्तार से बात की जाएगी।
'रोजा' ने मणिरत्नम को बनाया दिग्गज डायरेक्टर
साल 1992 में आजादी के मौके पर 15 अगस्त को मणिरत्नम की फिल्म तमिल फिल्म 'रोजा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी की कहानी आंतकवाद के साये में पनपती प्रेम कहानी को दर्शाती है। इस मूवी से बतौर निर्देशक मणिरत्नम खुद को भारतीय सिनेमा में पूर्ण रूप से स्थापित कर दिया था।
फिल्म में मधु और अरविंद स्वामी ने शानदार अदाकारी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। दर्शकों की तरफ से मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के चलते रोजा बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही। बता दें कि मणिरत्नम के अलावा रोजा ने एक्ट्रेस मधु के एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की। बता दें आगे चलकर ऐसी ही थीम पर मणिरत्नम ने 'बॉम्बे और दिल से' मूवी का निर्माण किया।
'रोजा' के लिए मधु नहीं थीं मेकर्स की पहली पसंद
अक्सर देखा जाता है कि जब कोई फिल्ममेकर्स किसी फिल्म को बनाता है तो उसके सामने स्टार कास्ट को लेकर समस्या बनी रहती है। 'रोजा' के मामले में भी मणिरत्नम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। फिल्म में लीड एक्टर अरविंद स्वामी के चयन के बाद एक्ट्रेस के सेलेक्शन को लेकर मेकर्स को काफी माथापच्ची करनी पड़ी।
दरअसल इस मूवी के लिए पहली पंसद साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या थीं, लेकिन उनकी दादी के जरिए इस मूवी के लिए रजामंदी न मिलने के कारण वह इस फिल्म को नहीं कर सकीं। इसके बाद मणिरत्नम ने मनीषा कोइराला और करिश्मा कपूर से संपर्क किया, लेकिन बिजी डेट की वजह से वह भी इस मूवी से किनारा कर गई। अंत में मधु की झोली में रोजा आई और उनके लिए ये फायदे का सौदा साबित हुआ है।
मणिरत्नम ने ऐसे लिया मधु को ऑडिशन
फिल्म कैंपेनियन को दिए इंटरव्यू में एक बार मधु ने फिल्म 'रोजा' के लिए अपने ऑडिशन को लेकर बड़ा खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया- ''बात उस समय की जब मेरे शॉर्ट हेयर हुआ करते थे। मैं उन दिनों Azhagan और Vaaname Ellai जैसी फिल्मों की शूटिंग को लेकर बिजी चल रही थी। फिल्म के डायरेक्टर बाल चंद्र ने मुझे मणिरत्नम सर के बारे में बताया और कहा कि उनके दफ्तर चली जाऊं वो किसी मूवी के लिए एक्ट्रेस तलाश कर रहे हैं।
मैं शूटिंग से सीधा उनके ऑफिस पहुंची तो रोल के हिसाब से मेरी हेयर स्टाइल शॉर्ट थी तो उन्होंने मुझे लुक टेस्ट के हिसाब से नकली चोटी लगाने और उनकी पत्नी सुहासिनी के साथ कुछ सीन रीड करने को कहा। मैंने उनके कथन अनुसार काम किया। मुझे इस बात की भनक नहीं थी कि मणिरत्नम सर मेरा ऑडिशन ले रहे हैं। उसी आधार पर मेरा रोजा के लिए चयन हुआ।''
ये भी पढ़ें- थिएटर में 1 साल तक चली Rajesh Khanna की ये फिल्म, इस वजह से जमकर हुआ था विरोध
ए आर रहमान के लिए बेहद खास फिल्म 'रोजा'
मौजदा समय में ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' बतौर म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान की पहली मूवी बनी।
चूंकि इससे पहले मणिरत्नम की फिल्मों में ये जिम्मेदारी इलैयाराजा को मिलती थी। रोजा के समय मणिरत्नम ने इसमें बदलाव किया और उनका ये फैसला मील का पत्थर बन गया। ए आर रहमान के संगीत ने रोजा में जान फूंक दी और रातों-रात उनकी किस्मत बदल गई।
यादगार बन गया 'रोजा' का संगीत
'रोजा' में ए आर रहमान और गीतकार वैरामुत्तु की जोड़ी ने संगीत के जरिए सफलता की मिसाल कायम की। फिल्म के टाइटल सॉन्ग से लेकर अन्य गानों ने फैंस को दिलों को आसानी से जीत लिया है। हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में भी रोजा के संगीत ने फैंस को एक नए अनुभव की अनुभूती कराई।
मालूम हो कि रोजा में शानदार संगीत देने के लिए ए आर रहमान और वैरामुत्तु को साल 1993 में फिल्मफेयर, सिल्वर लोट्स और तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ संगीतकार और गीतकार के रूप में चुना गया। इतना ही नहीं ए आर रहमान को इस मूवी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।