इस मूवी से अक्षय कुमार को मिला 'Khiladi' का टैग, सलमान खान के भाई की वजह से एक्टर की चमकी किस्मत
बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों के बारे में जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें अक्षय कुमार का नाम जरूर शामिल होगा। आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में हम अक्षय कुमार के करियर की सबसे पहली सुपरहिट फिल्म खिलाड़ी (Khiladi) के बारे में बात करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह से अक्षय की खिलाड़ी सीरीज की शुरुआत हुई और कैसे फिल्म खिलाड़ी की बुनियाद को रखा गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म अभिनेता के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें अक्षय कुमार का नाम जरूर शामिल होगा। 32 साल के फिल्मी करियर के दौरान अक्षय ने कई शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है।
ऐसे में आज ''हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से'' में हम अक्षय की फिल्म 'खिलाड़ी' (Khiladi) के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं और साथ ही आपको बताएंगे आखिर किस तरह से अभिनेता की खिलाड़ी फ्रेंचाइजी फिल्मों की शुरूआत हुई। इतना नहीं यही वो फिल्म थी, जिसके बाद से अक्षय को बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचान मिली।
अक्षय को मिली पहली हिट फिल्म
साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' के जरिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। पहली फिल्म से अक्षय ने साबित कर दिया है कि अभिनय का हुनर उनमें कूट-कूट-कूट के भरा है। हालांकि अक्की ये मूवी कुछ खास सफलता हासिल नहीं कर पाई।
लेकिन एक साल के बाद 1992 में अक्षय कुमार ने फिल्म 'खिलाड़ी' के जरिए वापसी। आलम ये रहा कि अक्षय की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर गई और उनके करियर की पहली हिट फिल्म बनी। इस मूवी में अक्षय के अलावा आयशा जुल्का और दीपक तिजोरी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे।
इन डायरेक्टर्स की वजह से अक्षय बने खिलाड़ी कुमार
दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी' का डायरेक्शन बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर्स अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने किया। इस फिल्म के 28 साल पूरे होने के मौके पर अक्षय ने ट्विटर पर एक ट्विट कर अब्बास-मस्तान को लेकर अपने दिल की बात लिखी थी। अक्षय ने कहा-
How can I forget Abbas Mustan bhai...it’s not just a film for me but a stepping stone in my career, a title which is now synonymous with me. Thank you for giving me #Khiladi 🙏🏻 https://t.co/VEpiUBpQyu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 5, 2020
''इस फिल्म को मैं कैसे भूल सकता हूं अब्बास मस्तान भाई, ये सिर्फ मेरे लिए एक फिल्म नहीं है। बल्कि वो मील का पत्थर है, जिसने मेरे करियर को नई उड़ान दी। इसका टाइटल मेरी पहचान बन गया, धन्यवाद आपका मुझे खिलाड़ी देने के लिए।'' इस तरह 1992 की 'खिलाड़ी' से अक्षय को खिलाड़ी कुमार के नाम भी पहचान मिली।
ये भी पढ़ें- Betaab: 40 साल पहले भी सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर, फिल्म के टाइटल पर पड़ा कश्मीर की इस घाटी का नाम
सलमान खान के भाई की वजह से चमकी अक्षय की किस्मत
फिल्म 'खिलाड़ी' के लिए अक्षय कुमार मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। उस समय में वह सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान को इस मूवी में लीड रोल में देखना चाहते थे। लेकिन खबरें ये आईं कि अरबाज अपने छोटे भाई को डायरेक्टर सोहेल खान की मूवी 'राम' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करना चाहते थे,
जिसकी वजह से उन्होंने खिलाड़ी को करने से मना कर दिया। इसके बाद ये मूवी अक्षय कुमार की झोली में आई और फिर 'खिलाड़ी' की कामयाबी से रातों-रात अक्षय की किस्मत चमक गई। फिल्म में राज मल्होत्रा के किरदार से अक्की ने हर किसी का दिल जीता।
इस हिंदी फिल्म की रीमेक रही 'खिलाड़ी'
फिल्मों के रीमेक का चलन कोई नया नहीं है। 90 के दशक में आई 'खिलाड़ी' भी हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर और नीतू सिंह की फिल्म 'खेल खेल में' (1975) की तरह खिलाड़ी की कहानी को दिखाया गया है।
ऐसे में ये जब आप 1995 में आई ऋषि और नीतू की 'खेल खेल में' (Khel Khel Mein) देखेंगे तो यकीनन आपको ये महसूस हो जाएगा कि अब्बास-मस्तान ने खिलाड़ी इस फिल्म का रीमेक है।
अक्षय कुमार की खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की हुई शुरूआत
फिल्म 'खिलाड़ी' की अपार सफलता के बाद अक्षय कुमार की खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की फिल्मों की शुरुआत हो गई। इसके बाद अक्षय ने 8 खिलाड़ी नाम वाली फिल्मों को किया।
जिनमें 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994), सबसे बड़ा खिलाड़ी (1995), खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996), इंटरनेशनल खिलाड़ी (1999), खिलाड़ी 420 (2000) और खिलाड़ी 786 (2012)' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें- Mission Raniganj: 'मिशन रानीगंज' से पहले इन फिल्मों से गदर मचा चुके हैं अक्षय कुमार, चेक करें ये लिस्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।