Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 Years of Dil Se: रोमांटिक हीरो बनकर छा गए थे शाह रुख खान, शूटिंग के बीच बस की जमीन पर सोकर गुजारे थे दिन

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 19 Aug 2023 05:26 PM (IST)

    25 Years of Dil Se शाह रुख खान और मनीषा कोइराला की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म दिल से के गाने आज भी म्यूजिक चार्ट बस्टर्स में पसंद किए जाते हैं। इस फिल्म की मेकिंग से जुड़ी कई बातें हैं जिसमें से एक किस्सा है किंग खान के जमीन पर सोने को लेकर। फिल्म की रिलीज को 25 साल पूरे होने के मौके पर जानेंगे इस रोचक किस्से के बारे में।

    Hero Image
    25 Years of Film Dil Se. Shah Rukh Khan and Manisha Koirala

    नई दिल्ली, जेएनएन। 25 Years of Dil Se: बॉलीवुड में कितनी ही रोमांटिक फिल्में बनी हैं। उन प्रेम कहानियों में तब चार चांद लग जाता है, जब शाह रुख खान उस फिल्म के हीरो होते हैं। 1998 में मणिरत्न्म (Maniratnam) और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की मेहनत और लगन से बनकर तैयार हुई मूवी 'दिल से' रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की कहानी उस जमाने में जितनी फ्रेश लगती है, इसका कंटेंट आज भी उतना ही ताजा और नया लगता है। 21 अगस्त को 'दिल से' मूवी को 25 साल पूरे हो जाएंगे।

    '25' की हुई 'दिल से'

    'दिल से' शाह रुख खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। आरजे अमरकांत वर्मा के रोल में उन्होंने पूरी जी जान लगा दी थी। इसके साथ ही मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ उनके रोमांस के रूप में खूबसूरत कहानी है। यह फिल्म शाह रुख खान और मणिरत्नम की साथ में पहली मूवी थी। इसके साथ ही यह मणिरत्नम की पहली हिंदी निर्देशित फिल्म थी।

    बस के फ्लोर पर सोते थे शाह रुख

    शाह रुख खान को फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता है। लेकिन इन्हें यूं ही बॉलीवुड का किंग खान नहीं कहा जाता है। अपने 25 साल से भी ज्यादा के करियर में किंग खान ने न दिन देखा, न रात, बस जी तोड़ मेहनत करते चले गए। ऐसा ही उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी किया था। टाइम से शूटिंग पूरी करने के लिए शाह रुख उन दिनों बस के फ्लोर पर सो जाया करते थे।

    शाह रुख खान के बारे में यह बात चर्चित है कि वह खाना कम खाते हैं। 'दिल से' की शूटिंग के दौरान भी किंग खान ऐसा ही करते थे। वह ब्रेक टाइम में थोड़ा सा खाना खाकर जल्दी से सोने चले जाया करते थे, ताकि उनकी नींद पूरी हो सके।

    शाह रुख को कंट्रोल करना था मुश्किल

    शाह रुख खान के साथ काम करन कैसा था, इस बारे में एक बार डायरेक्टर मणिरत्नम ने बताया था। उन्होंने कहा था कि किंग खान हमेश एनर्जेटिक रहते थे। सेट पर उनकी पॉजिटिव वाइब्स थीं। उनमें हमेशा एक जोश भरा रहता है कि जैसे वह मूवी के लिए किसी भी तरह का रिस्क लेने के लिए तैयार हैं। उनके जोश को कंट्रोल करना सबसे बड़ा चैलेंज होता था।