Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेंद्र मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के वीडियो पर Kangana Ranaut का किया पोस्ट वायरल, बताया PM की कौन सी बात है सबसे खास

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 02:55 PM (IST)

    फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अक्सर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कुछ न कुछ कहती रहती हैं। इस बार उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। सोशल मीडिया पर मेलोडी के नाम से फेमस पीएम मोदी और मेलोनी को लेकर कंगना का पोस्ट वायरल हो रहा है ।

    Hero Image
    कंगना रनौत (बाएं) पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी (दाएं)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut on PM Modi and Meloni: हिमाचल प्रदेश की मंडी की नई सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बातों को स्पष्ट रूप से कहना अच्छे से जानती हैं। एक्ट्रेस को अगर किसी की तारीफ करनी हो, तो दिल खोलकर इस बारे में बोलने से जरा भी नहीं हिचकिचाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली से मोदी और मेलोनी का वीडियो आया सामने

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) G-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) से मुलाकात भी की। सोशल मीडिया यूजर्स, पीएम मोदी की मेलोनी के साथ दोस्ती को खूब पसंद करते हैं।

    सोशल मीडिया पर जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेलोडी टीम की तरफ से आप लोगों को हैलो।' अब इस वीडियो पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है।

    कंगना ने किया कमेंट

    जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी के वीडियो पर अब तक कई यूजर्स ने कमेंट किया है। मंडी की सांसद कंगना रनौत भी वीडियो पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटीं। उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पीएम मोदी और मेलोनी की तारीफ में काफी कुछ लिखा।

    कंगना ने पोस्ट किया, 'मोदी जी की सबसे खास बात ये है कि वह महिलाओं को एहसास दिलाते हैं कि वह उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि मेलोनी मोदी जी को एक टीम की तरह मानती हैं।'

    यह भी पढ़ें: खुद को बॉलीवुड की आखिरी सुपरस्टार मानती हैं कंगना रनौत, कभी शाह रुख खान की फिल्मों को लेकर कही थी ऐसी बात

    सोशल मीडिया पर जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर चिराग पासवान का बयान वायरल, कहा- 'उनकी मां बैठी थीं, उनको बुरा लगा होगा'