नरेंद्र मोदी और जॉर्जिया मेलोनी के वीडियो पर Kangana Ranaut का किया पोस्ट वायरल, बताया PM की कौन सी बात है सबसे खास
फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अक्सर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कुछ न कुछ कहती रहती हैं। इस बार उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। सोशल मीडिया पर मेलोडी के नाम से फेमस पीएम मोदी और मेलोनी को लेकर कंगना का पोस्ट वायरल हो रहा है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut on PM Modi and Meloni: हिमाचल प्रदेश की मंडी की नई सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बातों को स्पष्ट रूप से कहना अच्छे से जानती हैं। एक्ट्रेस को अगर किसी की तारीफ करनी हो, तो दिल खोलकर इस बारे में बोलने से जरा भी नहीं हिचकिचाती हैं।
इटली से मोदी और मेलोनी का वीडियो आया सामने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) G-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) से मुलाकात भी की। सोशल मीडिया यूजर्स, पीएम मोदी की मेलोनी के साथ दोस्ती को खूब पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया पर जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेलोडी टीम की तरफ से आप लोगों को हैलो।' अब इस वीडियो पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है।
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
कंगना ने किया कमेंट
जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी के वीडियो पर अब तक कई यूजर्स ने कमेंट किया है। मंडी की सांसद कंगना रनौत भी वीडियो पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटीं। उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पीएम मोदी और मेलोनी की तारीफ में काफी कुछ लिखा।
कंगना ने पोस्ट किया, 'मोदी जी की सबसे खास बात ये है कि वह महिलाओं को एहसास दिलाते हैं कि वह उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि मेलोनी मोदी जी को एक टीम की तरह मानती हैं।'
यह भी पढ़ें: खुद को बॉलीवुड की आखिरी सुपरस्टार मानती हैं कंगना रनौत, कभी शाह रुख खान की फिल्मों को लेकर कही थी ऐसी बात
सोशल मीडिया पर जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर चिराग पासवान का बयान वायरल, कहा- 'उनकी मां बैठी थीं, उनको बुरा लगा होगा'