Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलयालम अभिनेता Kalabhavan Navas का 51 साल की उम्र में निधन, होटल में पाए गए मृत

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 08:56 AM (IST)

    मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए शोक की खबर है। पॉपुलर अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) का निधन हो गया है। वो 52 साल के थे। एक्टर एक फिल्म की शूटिंग के लिए होटल में रुके हुए थे और सुबह बहुत समय तक जब वो रिसेप्शन पर दिखाई नहीं दिया तो उनकी छानबीन की गई।

    Hero Image
    मलयालम फिल्म अभिनेता कलाभवन का निधन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम फिल्म अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास (Kalabhavan Navas) का 51 साल की उम्र में निधन हो गया। शुक्रवार शाम कोच्चि के चोट्टानिकारा स्थित एक होटल में एक्टर मृत पाए गए। पीटीआई के अनुसार, होटल के कर्मचारियों ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाकर अधिकारियों को सूचित किया। पीटीआई को दी गई पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कलाभवन को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका निधन कैसे हुआ इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को संदेह है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया होगा।

    क्या है उनकी मौत का कारण?

    मौत की सही वजह जानने के लिए शनिवार को कलामस्सेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके बाद उनका शव उनके परिवार को सौंपा जाएगा। फिलहाल, कलाभवन का शव छोटानिक्करा के एसडी टाटा अस्पताल में है।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं सफेद साड़ी में कहर ढाने वाली Malavika Mohanan? लेटेस्ट पोस्ट ने इंटरनेट पर लगाई आग

    मुख्यमंत्री ने निधन पर जताया शोक

    मनोरमा न्यूज की खबर के अनुसार, कलावना मलयालम फिल्म फिल्म प्रकम्बनम की शूटिंग के लिए होटल में ठहरे हुए थे। शुक्रवार शाम को चेक-आउट के लिए तय समय पर, जब वे चेक-आउट के लिए रिसेप्शन पर नहीं पहुंचे, तो उन्हें अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया। पुलिस ने पाया कि उनके कमरे में कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं थी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

    कई फिल्मों और टीवी सीरज में किया काम

    कलाभवन मलयालम सिनेमा की एक जानी मानी हस्ती थे। इसके अलाा वो प्लेबैक सिंगर भी थे। उन्होंने 1995 की फ़िल्म चैतन्यम से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में हास्य भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा उन्होंने कई सारी फिल्मों और टीवी सीरीज में भी काम किया जिनमें साल 1995 में आई मिमिक्स एक्शन 500, साल 1997 में आई हिटलर ब्रदर्स, जूनियर मैंड्रेक , साल 1998 में आई मट्टुपेट्टी मचान और अम्मा अम्माय्यम्मा, साल 1999 में आई चंदामामा और साल 2003 की थिलाना थिलाना आदि शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- सुपरस्टार जिसने 130 फिल्मों में एक ही हीरोइन के साथ किया काम, एक साल में करते थे 35 फिल्में