Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरस्टार जिसने 130 फिल्मों में एक ही हीरोइन के साथ किया काम, एक साल में करते थे 35 फिल्में

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    प्रेम नजीर (Prem Nazir) को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता में गिना जाता है। नजीर देश के अकेले ऐसे एक्टर हैं जिनके नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। प्रेम नजीर की ने द मर्चेंट ऑफ वेनिस प्ले से डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 400 हिट फिल्में दीं जिसमें से 50 ब्लॉकबस्टर थीं। इसके अलावा उन्होंने एक ही अभिनेत्री के साथ कई फिल्मों में काम किया।

    Hero Image
    नजीर ने एक साथ कई फिल्मों में किया काम (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रेम नजीर का जन्म अब्दुल खादर के रूप में हुआ था। मलयालम सिनेमा के सदाबहार नायक को आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक के रूप में याद किया जाता है। प्रेम को कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है। 70 के दशक के इस अभिनेता ने एक साल में 35 फिल्मों में काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो भाई छह बहनों में सबसे छोटे थे नजीर

    नजीर का जन्म अक्कोडे साहुल हामिद और असुमा बीवी के घर त्रावणकोर की रियासत चिरायिनकीझू में हुआ था। अभिनेता के दो भाई और छह बहनें थीं। जब वह छोटा थे, तभी उनकी मां असुमा की मृत्यु हो गई थी। प्रेम के पिता ने जल्द ही दूसरी शादी कर ली। संयोग से उस महिला का नाम नजीर की मां के नाम से मिलता जुलता था।

    यह भी पढ़ें: 700 फिल्म, 50 ब्लॉकबस्टर, सुपरस्टार Prem Nazir जिनके सामने अमिताभ और रजनीकांत जैसे स्टार भी पड़ जाएंगे बौने

    क्यों बदला था अपना नाम?

    प्रेम नजीर ने 1952 में एस.के. चारी की मरुमकाल (Marumakal) से डेब्यू किया था। अपनी दूसरी फिल्म, विसाप्पिन्ते विल के सेट पर, कवि और नाटककार,थिक्कुरसी सुकुमारन नायर ने अब्दुल का नाम बदलकर प्रेम नजीर रखने का फैसला किया। नजीर ने उस समय इंडस्ट्री में प्रवेश किया जब नाटक सबसे लोकप्रिय दृश्य माध्यम थे और सिनेमा अपनी प्रारंभिक अवस्था में था। हालांकि, इसने नजीर के लिए लॉयल फैन बेस बनाने का मौका नहीं छोड़ा। प्रेम जल्द ही एक शानदार अभिनेता बन गए जो युवाओं के दिलों की धड़कन बन सकते थे।

    एक ही हीरोइन के साथ 30 फिल्मों में किया काम

    इतिहासकारों का मानना ​​है कि प्रेम ने 400 हिट फिल्में कीं, जिनमें से 50 ब्लॉकबस्टर रहीं। प्रेम ने शीला सेलिन के साथ सबसे ज़्यादा फिल्मों में काम किया। एक ही अभिनेता के साथ काम करने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है। दोनों ने एक साथ 130 फिल्मों में काम किया, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला। नजीर को मनोरंजन उद्योग में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था।

    नजीर की एक्टिंग बहुत ही दमदार थी। कहा जाता है कि जब वो एक्टिंग करते थे तो अपने किरदार में इस कदर खो जाते थे कि मेकर्स भी हैरान रह जाते थे। अपने पूरे करियर में तो उन्होंने तकरीबन 900 फिल्मों में काम किया था. इन फिल्मों की खास बात ये थी कि वह ज्यादातर लीड रोल में ही नजर आए। हालांकि 70 का दशक आते-आते उनका करियर थोड़ा डगमगाने लगा था। इसके बाद उन्हें सपोर्टिंग रोल ऑफर होने लगे।

    यह भी पढ़ें: Kay Kay Menon: रेंट चुकाने के लिए कर ली शादी, थिएटर में हुई थी मुलाकात; पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस है पत्नी