Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं सफेद साड़ी में कहर ढाने वाली Malavika Mohanan? लेटेस्ट पोस्ट ने इंटरनेट पर लगाई आग

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 13 May 2025 12:11 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर इन दिनों मालविका मोहनन की तस्वीरें छाई हुई हैं। यह अभिनेत्री अपनी खूबसूरती और टैलेंट से रातोंरात इंटरनेट सनसनी बन गई हैं। फैंस उनकी तस्वीरें जमकर शेयर कर रहे हैं। आखिर कौन हैं मालविका मोहनन जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया? आइए जानते हैं इस उभरती सितारे की कहानी।

    Hero Image
    मालविका मोहनन: टैलेंट और ग्लैमर का परफेक्ट मेल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) एक जानी-मानी भारतीय एक्ट्रेस हैं, जो खासतौर से तमिल और मलयालम फिल्मों में अपने काम के लिए पहचानी जाती हैं। वह मशहूर सिनेमैटोग्राफर के. यू. मोहनन की बेटी हैं। मालविका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में मलयालम फिल्म पट्टम पोले से की थी। इसके बाद उन्होंने कई दमदार फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुलकर सलमान के साथ किया काम

    मालविका की पढ़ाई मुंबई के विल्सन कॉलेज से हुई, जहां उन्होंने मास मीडिया की डिग्री हासिल की। दरअसल, वह शुरू में अपने पिता की तरह सिनेमैटोग्राफर या डायरेक्टर बनना चाहती थीं। ग्रैजुएशन के बाद एक बार वह अपने पिता के साथ एक फेयरनेस क्रीम के ऐड की शूटिंग पर गई थीं। उस ऐड में साउथ के सुपरस्टार ममूटी थे। ममूटी ने मालविका की एक्टिंग में दिलचस्पी देखकर उन्हें अपने बेटे दुलकर सलमान की फिल्म पट्टम पोले के लिए लीड एक्ट्रेस बनने का मौका दिया।

    ये भी पढ़ें- Cannes 2025: नितांशी गोयल का कान्स में डेब्यू, Alia Bhatt समेत ये सेलेब्स भी रेड कारपेट पर चलाएंगे जादू

    अभिनय से जीता फैंसा का दिल

    शुरुआत में मालविका को एक्टिंग में ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन उन्होंने ऑडिशन पास किया और फिल्म में काम करने का ऑफर स्वीकार किया। शूटिंग के दौरान उन्होंने एक्टिंग को धीरे-धीरे सीखा और खुद को साबित किया। इसके बाद उन्होंने माजिद मजीदी की इंटरनेशनल हिंदी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स (2017) में काम किया, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई। उन्होंने मलयालम फिल्म द ग्रेट फादर (2017), तमिल ब्लॉकबस्टर पेट्टा (2019) और मास्टर (2021) जैसी फिल्मों में भी लीड रोल निभाए।

    Photo Credit- Instagram

    इन दिनों चर्चा में क्यों हैं मालविका?

    हाल ही में मालविका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सफेद साड़ी और काले बॉर्डर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं। यही वजह है कि वह गूगल पर भी टॉप ट्रेंड कर रही हैं और लोग उन्हें खूब सर्च कर रहे हैं। मालविका न सिर्फ टैलेंटेड हैं, बल्कि उनकी स्टाइल और ग्रेस भी उन्हें खास बनाती है।

    ये भी पढ़ें- 'पंचायत' की तरह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही Gram Chikitsalay? कौन हैं फुटानी-सुधीर और गोविंद के पीछे के असली चेहरे